Advertisment

Boycott Pathan: कौन हैं शाहरुख खान? पूछने वाले CM को रात 2 बजे आया SRK का कॉल

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान को कौन नहीं जानता. एक्टर के पूरे देश भर में फैंस हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
image 4  4

Pathan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान को कौन नहीं जानता. एक्टर के पूरे देश भर में फैंस हैं. इतने सालों के लंबे करियर के बाद एक्टर ने जो पॉपुलैरिटी हासिल की है, वह किसी से छुपी नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे भी एक शख्स हैं जिन्होंने शाहरुख खान को पहचानने से भी इंकार कर दिया. जी हां आपने सही सुना. दरअसल, हाल ही में , असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान ऐसा पूछा था कि, शाहरुख खान कौन हैं ? उनके इस सवाल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैंस सीएम को ट्रोल करने लगे. साथ ही अब, सुनने में आ रहा है कि शाहरुख ने खुद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को फोन कॉल किया और उनसे इस मामले में बातचीत की. 

दरअसल, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर अपना एक ट्वीट शेयर किया और लिखा “बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (@iamsrk) ने मुझे फोन किया और हमने आज सुबह 2 बजे बात की. उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो."

आखिर क्या था मामला ?

हाल ही में, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से एक थिएटर में की जानें वाली हिंसा पर सवाल उठाए, जहां शाहरुख की 'पठान' रिलीज होने वाली है. तो सीएम के जवाब ने सबको चौंका दिया. उन्होंने कहा "शाहरुख खान कौन हैं ? मै उनकी फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता." अपनी बात को आगे बढाते हुए असम के सीएम ने कहा "इस बारे में खान ने मुझसे बात नहीं की है, लेकिन बॉलीवुड के कई लोगों से मेरी बात होती है. यदि वो मुझसे बात करते हैं, तो मैं इस मामले को देखुंगा. यदि, कानून का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई भी की जाएगी."

यह भी पढ़ें - Pathan:'पठान' की एडवांस बुकिंग ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, की इतनी कमाई

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, जब से फिल्म पठान का गाना 'बेशरम रंग' आउट हुआ है. फिल्म को बहुत कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ रहा है. 'बेशरम रंग' सॉन्ग में दीपिका की भगवा रंग की बिकनी ने हिंदू वर्ग के कई लोगों को नाराज कर दिया, जिसके बाद से फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि, फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Pathaan Entertainment News Hemant Biswa sarma news-nation shah rukh khan assam cm sarma बॉलीवुड who is srk asks himanta sarma assam cm shah rukh khan pathaan release bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment