ABCD फिल्म में काम करने वाले एक्टर किशोर शेट्टी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने दो युवकों को MDMA नाम के ड्रग्स के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक डांसर किशोर शेट्टी है, 30 साल के किशोर ने हिंदी फिल्म ABCD में काम किया है .

कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने दो युवकों को MDMA नाम के ड्रग्स के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक डांसर किशोर शेट्टी है, 30 साल के किशोर ने हिंदी फिल्म ABCD में काम किया है .

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
kishor shetty

किशोर शेट्टी ( Photo Credit : फाइल फोटो)

कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने दो युवकों को MDMA नाम के ड्रग्स के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक डांसर किशोर शेट्टी है, 30 साल के किशोर ने हिंदी फिल्म ABCD में काम किया है और डांस इंडिया डांस रियालिटी शो में भी हिस्सा लिया है.

Advertisment

किशोर के साथ पुलिस ने मंगलुरु के पास सूरतकल से अकील को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक किशोर और अकील मुम्बई से ड्रग्स लेकर आये थे. वो मंगलुरु में इसे बेचने जा रहे थे. पुलिस ने इनके पास से ड्रग्स के साथ-साथ बजाज डिस्कवरी बाइक, 2 मोबाइल फोन भी जब्त किया है.ट

इसे भी पढ़ें: कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक साबित हुई तेज रफ्तार, पिछले साल 3.19 लाख लोगों की हुई मौत

मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर विकास कुमार के मुताबिक पुख्ता जनकारी के आधार पर कल देर रात अकील उर्फ नौशील को सूरतकल से और किशोर अमन शेट्टी को मंगलूर से गिरफ्तार किया है. इनके पास से MDMA पाउडर मिला. इन दोनों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

और पढ़ें:बेटे की चाह में मां ने 1 महीने की मासूम को पानी में डुबाकर मार डाला

विकास कुमार ने बताया कि जांच में कुछ और लोगों को बारे में भी पता चला है जिनका भी नाम इस केस में सामने आएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Crime Mangaluru News drug kishor shetty
      
Advertisment