Advertisment

Kanjhawala Death Case: कंझावला केस को 10 प्वाइंट में जानें, घटना का पूरा ब्योरा

Kanjhawala Case: नए साल के जश्न में शनिवार को जब पूरा देश डूबा हुआ था, तभी राजधानी में एक खौफनाक घटना ने सभी को स्तंभ कर दिया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
kanjhawala accident

kanjhawala accident( Photo Credit : @ani)

Advertisment

Kanjhawala Case: नए साल के जश्न में शनिवार को जब पूरा देश डूबा हुआ था, तभी राजधानी में एक खौफनाक घटना ने सभी को स्तंभ कर दिया. एक महिला का शव नग्न अवस्था में सड़क पर पाया गया. बताया गया कि शव को 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा गया. इस घटना के बाद से ये आशंका लगाई जा रही थी कि महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई. मगर आज आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना  को लेकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनका कहना था कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि लड़की का शव उनकी कार के नीचे है. आइए सिलसिलेवार तरीके से जानने की कोशिश करतें है कि अब तक इस घटना को लेकर क्या अपडेट  आए हैं. 

सिलसिलेवार तरीके जानें पूरा मामला

- 31 दिसंबर 2022 को दिल्ली के कंझावला में यह घटना हुई. पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, ये घटना रात करीब दो बजे कृष्ण विहार के शनिबाज़ार रोड पर हुई. ये  इलाक़ा सुल्तानपुरी पुलिस थाने के अंतर्गत आता है. पुलिस को यहीं पर स्कूटी मिली है. 

- इन इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें कार के नीचे लड़की का शव दिखाई दिया. कार कम रफ्तार के साथ इलाके में चल रही थी. कई प्रत्यर्शदर्शियों ने   इस घटना को देखा. उन्होंने तत्काल पुलिस को इस मामले की शिकायत की थी.  

ये भी पढ़ें: Kanjhawala Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं, ऐसे हुई थी लड़की की मौत

- पुलिस ने इसे ड्रंक ओर ड्राइव का मामला माना, इसे एक हादसा बताया. इस घटना से जुड़े कई चश्मदीद सामने आए हैं. सुल्तानपुरी इलाक़े में रहने वाले डिलेवरी ब्वॉय विकास मेहरा का कहना है कि उन्होंने 31 दिसंबर की रात कार के नीचे लड़की का शव देखा. उस समय रात के दो बज रहे थे. वे कंझावला रोड की आरे से आ रहे थे. मगर पुलिस चौकी के कारण कार अचानक तेजी से मुड़ी. ​विकास का कहना है कि वह इस दौरान टकराते-टकराते बचे. कार के नीचे एक लड़की का सिर दिखाई दे रहा था.

- एक दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर पांच लोगों को पकड़ा है. ये सभी मंगोलपुरी के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार, कार को दीपक खन्ना नाम का एक युवक ड्राइव कर रहा था. वहीं इसमें अमित खन्ना, मनोज मित्तल, मिथुन और कृष्णा भी बैठे थे. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फ़ुटेज के जरिए कार की पहचान हुई. 

- आरोपियों में दीपक खन्ना पेशे से चालक है. अमित खन्ना एक बैंक कर्मी है. वहीं कृष्णा स्पेन के सांस्कृतिक केंद्र में काम करता है. वहीं मिथुन हेयर ड्रेसर है. मनोज मित्तल सुल्तानपुरी केपी ब्लाक में राशन की दुकान संचालित करते हैं.

- पुलिस के ख़िलाफ प्रदर्शन जारी है. सोमवार को सुल्तानपुरी पुलिस थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी का कहना था कि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिले.

- लड़की की मां का कहना है कि रात 8 बजकर 29 मिनट पर उन्हें फोन कॉल आया था. इस दौरान मां ने बेटी से पूछा कि 'कब तक घर वापस आने वाली है. इस पर बेटी ने का जवाब था 'देर हो जाएगी'. इसके बाद उसका कोई कॉल नहीं आया. मां को अगली सुबह एक महिला पुलिसकर्मी ने कॉल किया कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट हुआ है. उन्हें थाने बुलाया गया. 

- दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामले में एक नई जानकारी दी कि घटना के वक्त मृतका अपनी सहेली के साथ स्कूटी पर थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस का कहना है कि "जब हमने मृतका के रूट की छानबीन की तो यह सामने आया कि वह अपनी स्कूटी पर एक और लड़की के साथ थी."

- तीन दिसंबर यानि आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Kanjhawala Accident post mortem report) में साफ हुआ कि लड़की के साथ रेप नहीं हुआ था. पुलिस ने मृतका के परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे दी है. परिवार का कहना हे कि रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की बात नहीं कही गई है. 

Source : News Nation Bureau

kanjhawala accident news protest over kanjhawala accident kanjhawala murder case delhi kanjhawala girl accident sultanpuri protest delhi girl dragged case Delhi Kanjhawala Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment