लव मैरिज से नाखुश साले ने काट डाला जीजा का सिर, सदमे में बहन ने भी लगाई फांसी

शादी से नाराज होकर जीजा का हंसिए से सिर काट डाला और कटा सिर लेकर थाने में आत्मसमर्पण (Surrender) करने पहुंच गया. पति के खौफनाक कत्ल की खबर पाकिर बहन ने भी घर में फांसी लगाकर जान दे दी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Jabalpur Honour Killing

पुलिस के सामने हत्यारोपी ने सुनाई दूसरी कहानी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का जबलपुर शहर ऑनर किलिंग (Honour Killing) की एक खौफनाक वारदात के बाद से सिहरा हुआ है. इस घटना में एक युवक ने अपनी बहन की शादी से नाराज होकर जीजा का हंसिए से सिर काट डाला और कटा सिर लेकर थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंच गया. पति के खौफनाक कत्ल की खबर पाकिर बहन ने भी घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पूछताछ में यह भी सामने आ रहा है कि युवक बहन को सब्जबाग दिखा कर शादी किए जाने और फिर उसको प्रताड़ित किए जाने से नाराज था. उसने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बहन को परेशान देख उसने फैसला कर लिया था कि या तो वह रहेगा या उसका जीजा.

Advertisment

हत्यारोपी ने सुनाई बाद में दूसरी कहानी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी धीरज ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा उसकी बहन को परेशान करता था. धीरज ने 40 साल के विजेत को धारदार हंसिये से काटा. उसने करीब 500 मीटर दौड़कर उस पर हमला किया. धीरज ने पुलिस को बताया कि जैसे ही विजेत खेत की मेड़ पर गिरा, उसने उस पर 15 से 16 वार किए और सिर अलग होने के बाद ही रुका. धीरज ने कहा- मैं ठान चुका था कि आज वह नहीं या मैं नहीं. बता दें कि 40 साल के विजेत अपने से 21 साल छोटी पूजा से शादी की थी. तिलवारा पुलिस ने आरोपी धीरज की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हंसियानुमा धारदार हथियार और उसके कपड़े आदि जब्त कर लिए हैं.

यह भी पढ़ेंः सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन, बोले-डबल इंजन की सरकार से होगा विकास

पति के कत्ल की खबर पाकर बहन ने भी लगाई फांसी
इधर इस खबर के मिलने के बाद धीरज की बहन ने भी घर पर कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने अपनी बहन की भी हत्या की या उसे आत्महत्या के लिये उकसाया था. पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है. आरोपी धीरज शुक्ला ने बताया कि उसकी बहन पूजा को विजेत ने सब्जबाग दिखाए और शादी कर ली. विजेत उसके साथ मार-पीट भी करने लगा था. रविवार को उसकी बहन उसे छोड़कर मायके आई थी. इसके बावजूद भी विजेत दो दिन से घर के आस-पास ही घूम रहा था.

यह भी पढ़ेंः  नीतीश साथ आएंगे उपेंद्र कुशवाहा, 14 मार्च को JDU में RLSP का विलय

तीन महीने पहले बहन ने की थी शादी
तिलवारा पुलिस थाने के निरीक्षक सतीश पटेल ने बताया कि मिंटू शिवराम शुक्ला उर्फ धीरज तिलवारा थाने में एक बोरी लेकर आया. उन्होंने बताया कि बोरी में विजेत कश्यप का कटा हुआ सिर था. पटेल ने आरोपी के हवाले से बताया कि तीन माह पहले कश्यप उसकी बहन के साथ भाग गया था और दोनों ने शादी कर ली थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी की सूचना पर मृतक का बिना सिर का शव रामनगर इलाके के एक खेत से बरामद किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी की बहन ने भी घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

HIGHLIGHTS

  • ऑनर किलिंग की घटना से दहला मध्य प्रदेश का जबलपुर
  • शादी से नाराज साले ने हंसिए से काट डाला जीजा का सिर
  • घटना की खबर से सदमे में आई बहन ने भी लगाई फांसी
मध्य प्रदेश Jabalpur Police Brother शिवराज सिंह चौहान madhya-pradesh Sister ऑनर किलिंग साला honour killing जीजा हत्या Shivraj Singh Chouhan
      
Advertisment