logo-image

Assembly Election 2021 Updates: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, इन नेताओं को नहीं मिली जगह

विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : बीजेपी नेता सुवेन्दु अधिकारी शुक्रवार को नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया. बीजेपी इस दौरान मेगा शो का प्लान तैयार किया है. नामांकन के दौरान कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. 

Updated on: 12 Mar 2021, 09:43 PM

नई दिल्ली :

Assembly Elections Live Update: विधानसभा चुनाव 2021 (Assembly Elections 2021) : 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी आज यानी शुक्रवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उधर टीएमसी नेता ममता बनर्जी पर हुए हमले के मामले में दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले के मामले में आज शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी है.  बता दें कि जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं. चुनाव की सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...



 

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

मिथुन चक्रवर्ती को मिली वाई प्लस सुरक्षा

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को को मिली वाई प्लस सुरक्षा. अब सीआईएसएफ के जवान होंगे उनकी सुरक्षा में तैनात


calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु के AIADMK नेता और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने बोडीनायाकनूर से अपना नामांकन दाखिल किया.


calenderIcon 14:01 (IST)
shareIcon

कोयंबटूर साउथ से चुनाव लड़ेंगे कमल हासन

मक्कल निधि मय्यम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन तमिलनाडु की कोयंबटूर साउथ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.


calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

टीएमसी रविवार को लांच करेगी मेनीफेस्टो

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस रविवार 14 मार्च को अपना चुनावी मेनीफेस्टो लांच करेगी

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में चुनाव आयोग से मिला.  


calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

ममता की पार्टी पर नीतीश कुमार की नजर

बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी पर नीतीश कुमार के जदयू की नजर. जदयू का दावा, टीएमसी के कई नेता संपर्क में. एक तस्वीर आई सामने जिसमें नलहट्टी के विधायक मोइनुद्दीन शम्स जनता दल यूनाइटेड पार्टी के बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी से मिले. बंगाल के पूर्व स्पीकर कलीमुद्दीन शम्स के पुत्र हैं मोइनुद्दीन शम्स 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

अमृत महोत्सव में चरखा महोत्सव और इंडिया एट 75 का लोगो और वेबसाइट लांच किया जाएगा. 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

सुवेंदु अधिकारी की रैली में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

 सुवेन्दु अधिकारी हल्दिया की अपनी रैली में पहुंचे, थोड़ी देर में रोड शो शुरू होगा

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में हवन किया

नामांकन से पहले बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में हवन किया.  


calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से हल्दिया के लिए रवाना

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

नामांकन से पहले की मंदिर में पूजा

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने नामांकन से पहले नंदीग्राम के एक मंदिर में पूजा की. नामांकन से पहले सुवेंदु इसी मंदिर से पूजा पाठ के बाद नामांकन के लिए जाते हैं. 


calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग से मिलेगा टीएमसी प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले के मामले में टीएमसी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेगा. 

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

सुवेंदु अधिकारी का नामांकन आज

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव मैदान में है. वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेद्र प्रधान, बाबुल सुप्रियो और अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहेंगे.

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल

13 मार्च को बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी मुख्यालय में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी और केरल, विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा.