Haryana crime: महिला को ब्लैकमेल कर किया रेप, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Haryana crime: हरियाणा के जनपद जिंद से शर्मनाक घटना सामने आ रही है. जहां एक युवक ने महिला को ब्लैकमेल कर रेप जैसे घिनोने क्राइम को अंजाम दिया. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवा

Haryana crime: हरियाणा के जनपद जिंद से शर्मनाक घटना सामने आ रही है. जहां एक युवक ने महिला को ब्लैकमेल कर रेप जैसे घिनोने क्राइम को अंजाम दिया. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवा

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
haryana crime

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Haryana crime: हरियाणा के जनपद जिंद से शर्मनाक घटना सामने आ रही है. जहां एक युवक ने महिला को ब्लैकमेल कर रेप जैसे घिनोने क्राइम को अंजाम दिया. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पर रेप के अलावा महिला की नहाते हुए वीडियो बनाने का भी आरोप है. जिसकी जांच की जा रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Paytm Travel Sale: रक्षाबंधन से पहले पेटीएम का तोहफा, फ्लाइट्स से लेकर ट्रेन व बसों में भारी डिस्काउंट

वीडियो वायरल करने की धमकी
दरअसल, मामला जनपद जिंद के असंध का बताया जा रहा है. जहां एक युवक ने पडौस में रहने वाली महिला की चोरी-छिपे नहाते हुए वीडियो बना ली. साथ ही महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. महिला शर्म और डर की वजह से उसके बुलाए पते पर पहुंच गई. जहां आरोपी उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. महिला का आरोप है कि युवक कई दिनों से उसे फोन कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव  बना रहा था. साथ ही उसकी बात न मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था... 

वीडियो दिखाकर किया ब्लैकमेल 
पुलिस के मुताबिक महिला ने थाने में सफींदों निवासी महिला ने एक युवक को नामजद करते हुए तहरीर दी है. जिसमें उसने बताया है कि असंध निवासी युवक ने उसकी नहाते हुए वीडियो शूट कर ली थी. साथ ही उसे वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. उसके विरोध करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा था. महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में किया मुकदमा दर्ज
  • आरोपी युवक पर नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप
  • काफी दिनों में वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी

Source : News Nation Bureau

Haryana News haryana crime misdeed with women video of woman taking bath crime in jind Jind Crime News in Hindi Latest Jind Crime News in Hindi
      
Advertisment