/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/15/mathura-rape-case-98.jpg)
Girl student sexually assaulted( Photo Credit : social media )
पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में उसके साथ पढ़ने वाले पांच लड़कों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि आरोपी लड़के दसवीं और नौवीं के छात्र हैं. इन्होंने अपनी एक सहपाठी का यौन उत्पीड़न किया है. इसे अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया है. आरोपी लड़के पीड़िता के दोस्त बताए गए हैं. पुलिस का कहना है कि लड़के स्कूल के समय बाहरी इलाके में घूमते थे. वे छिपकर मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो को देखा करते थे. पुलिस के अनुसार, इस साल अगस्त में आरोपी पीड़िता के परिवार के सदस्यों के न होने पर उसके घर पहुंचे. उसे डरा धमका कर उसका यौन उत्पीड़न किया.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ पूरा, एक दिसंबर से नार्को टेस्ट की तैयारी
पुलिस के अनुसार, उनमें से एक ने मोबाइल फोन पर इस कृत्य का वीडियो तैयार कर लिया था. दस दिन बाद फिर दो लड़के पहुंचे. उसका यौन शोषण किया और इसके बाद मोबाइल फोन में कृत्य को रिकॉर्ड कर लिया गया.
छात्रा ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया. वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से पीड़िता डर गई थी. उसने पूरी घटना परिजनों को बताई. इसके बाद हयातनगर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us