logo-image

Gaming: दुबई से ऑपरेट हो रही इंटरनेशनल गेमिंग साइट का खुलासा, कुल 45 दिन में 4 अरब का ट्रांजेक्शन

International Gaming Sit: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा से चौकाने वाली खबर सामने आई हैं. जहां एक गेमिंग साइट (gaming site)के माध्यम कुल 45 दिन में 400 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया. नोएडा पुलिस ने मामले में संलिप्त 16 लोगों को ग

Updated on: 08 Feb 2023, 07:44 PM

highlights

  • नोएडा पुलिस ने 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस करेगी ईडी से संपर्क 
  • पुलिस ने झांसी नबंर की 2 लग्जरी कार और मोबाइल किये बरामद 

नई दिल्ली :

International Gaming Sit: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा से चौकाने वाली खबर सामने आई हैं. जहां एक गेमिंग साइट (gaming site)के माध्यम कुल 45 दिन में 400 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया. नोएडा पुलिस ने मामले में संलिप्त 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. यही नहीं झांसी नंबर की दो कार व कई मोबाइल भी बरामद किये हैं. जानकारी के मुताबिक दुबई से बैठकर इंटरनेशनल गेमिंग साइट (International Gaming Sit)को ओपरेट किया जा रहा था. इसे सट्टा किंग (satta king)से भी जोड़ा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब पुलिस मामले को लेकर ईडी से भी साहयता लेगी.

सेक्टर 108 चल रहा था करोबार 
सूत्रों का दावा है कि  नोएडा के सेक्टर 108 में एक फ्लैट में रहकर ये ऑनलाइन गेम ऑपरेट हो रहा था. लगभग 100 मोबाइल फोन इसमें संलिप्त थे. साथ ही लगभग 20 से ज्यादा लोगों का नेटवर्क इसमें काम कर रहा था. इसके अलावा लैपटॉप , इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, एटीएम कार्ड, सिम बरामद किया गया है. यही नहीं खातों में पड़ी डेढ करोड़ की धनराशि को भी सीज किया गया है.  पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों की पहचान तरुण लखेरा, राहुल, अभिषेक, आकाश साहु, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक, विशाल शर्मा, अभी रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, आकाश तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोशी और दीपक बताये जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : UP पुलिस के लिए बुरी खबर, ड्यूटी के दौरान नहीं चला सकेंगे सोशल मीडिया

सारे आरोपियों को यूपी से किया गया गिरफ्तार 
जानकारी के मुताबिक,  दुबई में बैठा सरगना इस इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग का मास्टर माइंड है.  जिसका नाम लठ्ठा बताया जा रहा है. लट्ठा वाट्सएप कॉल के जरिए इन लोगों से जुड़ता था और ऑनलाइन की ट्रेनिंग देता था. सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे ईडी भी लगी हुई है. लट्ठा की तलाश में ईडी भी है. लेकिन अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.