UP पुलिस के लिए बुरी खबर, ड्यूटी के दौरान नहीं चला सकेंगे सोशल मीडिया

UP DGP Instructions: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police)के लिए यह खबर थोड़ी परेशान करने वाली हो सकती है. क्योंकि अब वे ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर सोशल साइट्स (social sites)यूज नहीं कर सकेंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
UP POLICE

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

UP DGP Instructions: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police)के लिए यह खबर थोड़ी परेशान करने वाली हो सकती है. क्योंकि अब वे ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर सोशल साइट्स (social sites)यूज नहीं कर सकेंगे. डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने कड़े शब्दों में आदेशों का पालन कराने के लिए कहा है. यदि कोई भी आदेशों का उलंघन करता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इससे पहले विभिन्न देशों का अध्ययन करने के बाद ही यूपी में सोशल मीडिया पॅालिसी (social media policy)लागू की गई है..

Advertisment

रील बनाने पर होगी कार्रवाई 
यूपी डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि वर्दी में रील बनाने या मजाकिया फोटो डालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.  उत्तर प्रदेश में यह पॉलिसी लागू करने से पहले विभिन्न संस्थाओं से न केवल रायशुमारी की गई, बल्कि राज्यों के साथ ही विभिन्न देशों कि सोशल मीडिया नियमावली का भी अध्ययन किया गया. इसके बाद ही फैसला लिया गया. यदि कोई भी पुलिस से जुड़े व्यक्ति की वर्दी में वीडियो वायरल हुई थो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी..

यह भी पढ़ें : G-20: अब 20 देशों के नागरिक कर सकते हैं भारत में UPI से पमेंट, RBI की घोषणा

सोशल मीडिया का दुरुपयोग 
आपको बता दें कि सिविलियन के साथ पुलिस के लोगों ने भी वर्दी में रील बनाकर वायरल करने का धंधा बना लिया था. जिससे पुलिस की कर्मठता को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. इन्हीं सब बातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुखिया ने ये फैसला लिया है. खासकर पुलिस से जुड़े लोगों को फेसबुक, इंस्टा और टिंडर नहीं चलाना है. हालांकि ड्यूटी के दौरान ट्विटर भी प्रतिबंद लगाया गया है. डीजीपी ने सभी जनपदों के एसएसपी को जिम्मेदारी दी है कि वो अपने-अपने जिले में आदेशों का प्रमुखता से पालन कराएं.

HIGHLIGHTS

  • डीजीपी  उत्तर प्रदेश ने किये जारी किये निर्देश, जिला स्तर पर गंभीरता से पालन कराने को कहा  
  • किसी भी सरकारी कार्य पर अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मियों तक सोशल मीडिया प्रतिबंधित 
UP DGP Instructions UP News Uttar Pradesh Police Recruitment सोशल मीडिया पॉलिसी social media policy social media policy for employees
      
Advertisment