Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी से दर्दनाक घटना सामने आ रही है. जहां सैर पर निकली महिला को पहले कार से टक्कर मारी गई. उसके बाद लगभग 20 मीटर तक घसीटा गया. इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों ने महिला को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. परिजनों का आरोप है कि महिला को जान-पूछकर टक्कर मारकर मर्डर किया गया है. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है..
यह भी पढ़ें : RRTS: इंतजार खत्म, इसी साल दिल्ली से मेरठ नमो भारत ट्रेन का होगा ट्रायल रन
परिजनों ने की शिनाख्त
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए निकटवर्ती ग्रामीणों को बुलाया. मृत महिला की पहचान गांव बैरमपुर निवासी रितु (24) के रूप में हुई है. गांव बैरमपुर निवासी अजयपाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह खाना खाने के बाद अपनी पत्नी सर्वेश और छोटे भाई सोनू की पत्नी रितु के साथ गांव से थोड़ा आगे बांस रोड पर सैर करने गए थे. इसी बीच रास्ते में बैरमपुर गांव से करीब 500 मीटर पहले बांस रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की सफेद रंग की एक कार ने रितु को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
श और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
चालक की हुई पहचान
अजयपाल ने बताया कि चालक की पहचान कर ली गई है. वह पास के ही गांव का रहने वाला है. कोसली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी. यदि वह दोषी पाया जाता है तो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी..
HIGHLIGHTS
- हरियाणा के रेवाडी की घटना, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- जेठ-जेठानी के साथ सैर करने गई थी मृतक महिला
- सैर के बाद घर लौटने के दौरान हुई घटना
Source : News Nation Bureau