Crime: पत्नी को गला दबाकर उतारा मौत के घाट, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Crime: हरियाणा के सोनीपत से खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पडौसियों में घर पर लाश पड़ी देख पुलिस को सूचना दी.

Crime: हरियाणा के सोनीपत से खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पडौसियों में घर पर लाश पड़ी देख पुलिस को सूचना दी.

author-image
Sunder Singh
New Update
Crime scene

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Crime: हरियाणा के सोनीपत से खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पडौसियों में घर पर लाश पड़ी देख पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.. साथ ही हत्यारे पति की तलाश शुरू कर दी है. आपको बता दें कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या में मामला दर्ज कर लिया गया है.  हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है. हालांकि अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : मजाक बनकर रह गई डकैती! बीच वारदात सो गया लूट करने आया चोर.. अगली सुबह पुलिस ने किया Good Morning

किया था प्रेम विवाह
गांव मल्हा माजरा निवासी मृतका की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी. राजेश के मुताबिक उनके फुफेरे भाई रवि ने वर्ष 2016 में महमूद गांव की मोनिका से घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. इसलिए दोनों गांव से बाहर ही रहते थे.  रवि व मृतका मोनिका के दो बेटे भी हैं.  जानकारी के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले ही रवि मोनिका व दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने घर आ गया था.  किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ.  जिसके चलते रवि ने मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी.  घटना से गांव में डर का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं..

क्या थी हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.  साथ ही आरोपी रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या गला दबाकर की गई है. लेकिन हत्या क्यों की गई है. इसके पीछे की वजह अभी तक नहीं चल पाई है. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह की वजह से ही दोनों में झगड़ा हुआ. जिसके बाद दोनों में हाथापाई हुई और रवि ने मोनिका का गला दबा दिया.. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना को वर्कआउट कर दिया जाएगा.  साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • आठ साल पहले किया था प्रेम विवाह, हत्या से पहले हुआ था दोनों में झगड़ा
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज

Source : News Nation Bureau

Sonipat crime Sonipat Crime News in Hindi Latest Sonipat Crime News in Hindi murder in sonipat sonipat police
      
Advertisment