Crime: अधजले शव से खुला हत्या का राज, फांसी के फंदे पर लटका कर मारी गोली

Rajasthan Murder: राजस्थान के धौलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बीजेपी नेता के बेटे को फंदे पर लटका कर गोली मार दी गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Rajasthan Murder: राजस्थान के धौलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बीजेपी नेता के बेटे को फंदे पर लटका कर गोली मार दी गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

author-image
Sunder Singh
New Update
murdar rj

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Rajasthan Murder: राजस्थान के धौलपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बीजेपी नेता के बेटे को फंदे पर लटका कर गोली मार दी गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्यारे लाश को ठिकाने लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद ले गए. अधजली लाश से हत्या के राज से पूरी तरह पर्दा उठ गया. आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. हालांकि मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में गंभीरता से जुटी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Ration Card : 1 जनवरी 2023 से इन्हें नहीं मिलेगा फ्री गेंहू, सरकार ने स्कीम में किये खास बदलाव

ग्वालियर पुलिस को अधजली लाश मिली तो होश उड़ गए. जांच में पता चला मृतक धौलपुर राजस्थान बीजेपी नेता का बेटा है. जिसमें वहीं के कुछ लोगों ने रंजिशन मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द घटना को वर्कआउट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Facebook-twitter नहीं कर पाएंगे मनमानी, यूजर्स को मिले मुख्य अधिकार

 दरअसल, जिस करण वर्मा को हत्या का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है वह नगर निगम कर्मचारी है.  करण वो शख्स है जिसे खुद  प्रशांत परमार ने अपने कॉलेज में पढ़ाया था. बीजेपी नेता प्रशांत परमार को जनपद ग्वालिय में एक मकान के सिलसिले में मंजूरी लेनी थी. जिसको लेकर नगर निगर के कर्मचारियों से कुछ पैसे के लेन-देन की बात कही गई थी.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान के धौलपुर की घटना, मृतक को बताया जा रहा बीजेपी नेता का बेटा 
  • हत्यारे लाश को ठिकाने लगाने के लिए ले गए उत्तर प्रदेश के झांसी के पास 
Crime news Crime News In Hindi crime news today rajasthan dholpur news bjp leaderson murde
Advertisment