Crime News: जीजा ने अपने ही दो सालों को मारी गोली, जानें क्या है वजह

Punjab Crime News: पंजाब के अमृतसर में एक जीजा के खौफ से पूरा मोहल्ला डरा हुआ है. अमृतसर के मजीठा में एक जीजा ने अपने दो सालों को गोली मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ज

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
pistal

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Punjab Crime News: पंजाब के अमृतसर में एक जीजा के खौफ से पूरा मोहल्ला डरा हुआ है. अमृतसर के मजीठा में एक जीजा ने अपने दो सालों को गोली मार दी.  जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं आरोपी युवक के खिलाफ परिजनों में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है..

Advertisment

यह भी पढ़ें : Delhi Metro: अब मेट्रो में रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, DMRC ने दी चेतावनी

मामल मजीठा कस्बे का बताया जा रहा है. जहां पारिवारिक रंजिश के चलते तलवंडी नाहर गांव निवासी जीजा बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला ने अपने एक साथी को साथ लेकर दो सालों को सीधी गोली मार दी. दोनों घायलों को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. बताया जा रहा है कि जीजा दोनों सालों को गोली मारकर अपने साथी के साथ ये समझकर फरार हो गया कि दोनों की मौत हो चुकी है. वहीं आपको बता दें कि घायलों की पहचान सन्नी और कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज 
मजीठा थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों हमलावरों के खिलाफ इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दोनों की गिरफ्तार के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. बहुत जल्द पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं कुलदीप सिंह और सन्नी ने बताया कि वे फल बेचने का काम करते हैं. बताया जा रहा है फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • अमृतसर के  मजीठा कस्बे का मामला, गंभीर हालत में कराया अस्पताल में भर्ती 
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 
Punjab latest news amritsar latest news amritsar police Amritsar Crime news punjab news today
      
Advertisment