Crime News: 6 साल के मासूम का कर दिया कत्ल, एनिमल मूवी देखकर बनाया बदले का प्लान

Crime News: फिरोजाबाद से खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक 6 साल के मासूम को बदले का शिकार बना दिया गया. यही नहीं हत्यारे ने एनिमल मूवी देखकर घटना की योजना बनाई और मासूम की जान लेकर अपना बदला पूरा किया.

Crime News: फिरोजाबाद से खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक 6 साल के मासूम को बदले का शिकार बना दिया गया. यही नहीं हत्यारे ने एनिमल मूवी देखकर घटना की योजना बनाई और मासूम की जान लेकर अपना बदला पूरा किया.

author-image
Sunder Singh
New Update
crime

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

Crime News: फिरोजाबाद से खौफनाक खबर सामने आ रही है. जहां एक 6 साल के मासूम को बदले का शिकार बना दिया गया.  यही नहीं हत्यारे ने एनिमल मूवी देखकर घटना की योजना बनाई और मासूम की जान लेकर अपना बदला पूरा किया. सुबह राहगीरों ने नाले में बच्चे का शव पड़ा देखा तो पैरों तले से जमीन खिसक गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामला दर्ज कर लिया. साथ ही घटना को वर्कआउट कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Covid 19 JN1 Variant: फिर अस्पतालों में कोरोना मरीजों की लगेगी लाइन, WHO की पूर्व चीफ सांइटिस्ट ने दिया बड़ा अलर्ट

रामगढ़ थाना इलाके की घटना
दरअसल, मामला फिरोजाबाद के रामगढ़ इलाके का है. जहां से मोहम्मद राशिद नाम के मजदूर का 6 साल का बेटा अबुर्ज उर्फ पन्नू  मंगलवार की रात लापता हो गया.परिजनों ने पूरी रात बच्चे को खोजा, लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद बच्चे की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई. साथ ही दो लोगों को थाने में नामजद भी किया. पुलिस नामजद लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें हासिम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही दूसरे आरोपी  का नाम भी बता दिया. 

यह भी पढ़ें : Arbaaz Khan 2nd Marriage: 56 की उम्र में घोड़ी चढेंगे अरबाज खान! एक्ट्रेस नहीं मेकअप आर्टिस्ट से हुआ प्यार, इस दिन पढ़ेंगे निकाह 

एनिमल फिल्म देखकर लिया बदला
हाशिम ने पुलिस की सख्ती से पूछताछ में बताया कि उसे राशिद से बदला लेना था. जैसे ही वह एनिमल मूवी देखकर बाहर निकला तो उसका खून खोल गया. जिसके बाद उसने राशिद के बेटे के कत्ल की प्लानिंग की. साथ ही पहले राशिद के साथ शराब पी. उसके बाद उसके 6 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी.पुलिस ने शिकायत के आधार पर हाशिम और बिलाल को गिरफ्तार किया है. बिलाल की मामले में क्या भूमिका है जांच की जा रही है.  मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.  वैसे तो घटना को वर्कआउट कर दिया गया है. लेकिन अभी उसकी दूसरे पहलुओं को लेकर भी जांच चल रही है. 

HIGHLIGHTS

  • मूवी देखते ही खोल उठा खून, पहले मासूम के पिता के साथ पी शराब
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • सुबह राहगीरों को गटर में मिला मासूम का शव, भीड़ हुई एकत्र 

Source : News Nation Bureau

Murder after watching animal movie murder of innocent child in revenge from neighbor murder of innocent child murder of six year old child in Firozabad Firozabad crime news
      
Advertisment