logo-image

साल दर साल बढ़ रहे महिलाओं के साथ अपराध के मामले, हैरान कर देंगे ये आंकड़े

महिलाओं के साथ अत्याचार (crime against women) के मामले साल दर साल बढ़ रहे हैं. हर साल महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में बढ़ोत्तरी हो रही है. अगर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के पिछले पांच साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो आपको अंदाजा होगा.

Updated on: 02 Oct 2020, 03:16 PM

नई दिल्ली:

महिलाओं के साथ अत्याचार (crime against women) के मामले साल दर साल बढ़ रहे हैं. हर साल महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में बढ़ोत्तरी हो रही है. अगर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के पिछले पांच साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो आपको अंदाजा होगा कि ऐसा कोई साल नहीं जब महिला अपराध में कमी देखने को मिली हो. हाथरस गैंग रेप मामले को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. देशभर में अगर महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर नजर डालें तो साल दर साल यह ग्राफ ऊपर जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सुशांत केस में 302 की धारा जोड़ सकती है CBI, पिठानी और नीरज बनेंगे सरकारी गवाह!

बीते पांच सालों में देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले-

साल 2019- 405861
साल 2018- 378236
साल 2017- 359849
साल 2016- 338954
साल 2015- 329243


बीते पांच सालों में देशभर में रेप के मामले-

साल 2019- 32033
साल 2018- 33356
साल 2017- 32559
साल 2016- 38947
साल 2015- 34651

यह भी पढ़ेंः Hathras Live: SIT की जांच प्रभावित न हो इसलिए किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं-SDM

एस.सी/एसटी के खिलाफ अपराध के मामले-

साल 2019- 45935
साल 2018- 42793
साल 2017- 43203
साल 2016- 40801
साल 2015- 38670