जश्न ए आजादी से पहले देश की राजधानी शर्मसार, कई बार बेची गई ढाई महीने की मासूम, दिल्ली महिला आयोग ने बच्ची को बचाया

जश्न ए आजादी से पहले देश की राजधानी दिल्ली से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यह पूरी खबर आपको बुरी तरह से झकझोर देगी.

जश्न ए आजादी से पहले देश की राजधानी दिल्ली से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यह पूरी खबर आपको बुरी तरह से झकझोर देगी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Human Trafficing

जश्न ए आजादी से पहले राजधानी शर्मसार, पूरा वाकया आपको झकझोर देगा( Photo Credit : फाइल फोटो)

जश्न ए आजादी से पहले देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यह पूरी खबर आपको बुरी तरह से झकझोर देगी. दरअसल, दिल्ली महिला आयोग ने एक बच्ची को बचाया है, जिससे कई बार बेचा गया. राष्ट्रीय राजधानी में मानव तस्करी (Human Trafficing) से संबंधित एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया गया है, जिसके अंतर्गत दिल्ली महिला आयोग ने ढाई महीने की बच्ची को बचाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: RML में नौकरी का झांसा देकर किशोरी से बलात्कार, लैब टैक्नीशियन गिरफ्तार

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से इस अभियान को अंजाम के रास्ते तक पहुंचाया. इससे जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आयोग के अनुसार, बुधवार की रात महिला पंचायत से खबर मिली कि एक ढाई महीने की बच्ची को उसके अपने पिता ने 40,000 रुपये के लिए बेच दिया है. दिल्ली महिला आयोग के सदस्य फिरदोस खान और किरण नेगी ने इस बात को आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल तक पहुंचाया, जिन्होंने तुरंत एक टीम का गठन कर बच्ची को बचाया.

यह भी पढ़ें: विरोध से हिंसा तक: जानें बेंगलुरु हिंसा की पूरी कहानी 

बच्ची के पिता को महिला आयोग की टीम के साथ जफराबाद ले जाया गया, जहां उसने मनीषा नामक एक महिला के पास बच्ची को बेचा था जो उस वक्त अपने पते पर मौजूद नहीं थी. आयोग की टीम ने बच्ची के पिता को महिला को फोन लगाने को कहा. दोनों के बीच बातचीत के दौरान पता लगा कि उस आदमी ने 40,000 रुपये में अपनी बच्ची को बेचा है.

यह भी पढ़ें: मौसम की सबसे अच्छी बरसात, अगले दो-तीन दिन और बारिश

बच्ची के पिता को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसने इस बात को कबूला कि उसकी पहले से दो बेटियां हैं, एक और बेटी के पैदा होने के चलते वह काफी निराश हो गया था. वह परिवार में एक और बेटी नहीं चाहता था और इसलिए उसने उसे बेच दिया.

Delhi News delhi-police Human Trafficking दिल्ली
      
Advertisment