RML में नौकरी का झांसा देकर किशोरी से बलात्कार, लैब टैक्नीशियन गिरफ्तार

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नौकरी के सिलसिले में आई 17 वर्षीय एक लड़की से लैब तकनीशियन द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नौकरी के सिलसिले में आई 17 वर्षीय एक लड़की से लैब तकनीशियन द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना नौ अगस्त की है. नई दिल्ली जिला पुलिस के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद निवासी 21 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक राजधानी के यमुनापार इलाके में रहने वाली पीड़ित किशोरी एक महिला के सहयोग से आरोपी लैब टेक्नीशियन के संपर्क में आई थी. किशोरी को नौकरी की तलाश थी. आरोपी ने उसे जॉब का आश्वासन दिया था. पीड़िता का आरोप है कि रविवार को आरोपी उसे स्कूटी पर बैठाकर आरएमएल अस्पताल लेकर आया और उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसने किसी से भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

इस कारण डर के मारे में उस वक्त पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को कुछ भी नही बताया, लेकिन घटना के दो दिन बाद पीड़िता ने पुलिस को दुष्कर्म किए जाने की सूचना दी.। नॉर्थ एवेन्यू पुलिस ने नाबालिग किशोरी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया. वारदात के बाद से आरोपी फरार था, लेकिन छापेमारी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

RML Hospital Lab Technician girl delhi-police raped ghaziabad
      
Advertisment