Bangalore Crime: सूटकेस में लाश लेकर थाने पहुंची डॅाक्टर, पुलिस भी देखकर रह गई हैरान

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. एक महिला डॅाक्टर ने अपनी ही सगी मां की हत्या कर डाली. यही नहीं लाश को सूटकेश में भरकर खुद ही थाने पहुंचकर जुर्म कबूल भी कर लिया.

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. एक महिला डॅाक्टर ने अपनी ही सगी मां की हत्या कर डाली. यही नहीं लाश को सूटकेश में भरकर खुद ही थाने पहुंचकर जुर्म कबूल भी कर लिया.

author-image
Sunder Singh
New Update
MURDAR 34

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Bangalore Crime: कर्नाटक के बेंगलुरू की घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, आखिर रिश्ते कैसे बनते जा रहे हैं. बेंगलुरू के थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक महिला बोरे में लाश लेकर स्वयं ही थाने पहुंच गई. साथ ही चीखकर कहने लगी इसमें मेरी मां की लाश है. मैने ही इसकी हत्या की है. हालांकि पुलिस ने महिला को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि महिला फिजियोथैरेपिस्ट को अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है. महिला का कहना है उसने सोच-समझकर घटना को अंजाम दिया है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Foreign trip:अब विदेशी टूर करने वालों की जेब होगी ढीली, 1 जुलाई से बढ़ जाएंगे एयर टिकट के दाम

दोनों के बीच रहती थी लड़ाई 
घटना माइको लेआउट थाने की है, 39 वर्षीय एक महिला अचानक  थाने में पहुंची और बिना कुछ पूछे ही सूटकेस खोलने लगी. साथ ही बताने लगी की ये उसकी मां का शव है. उस उसने ही मारा है. महिला की बात सुनकर थोड़ी देर के लिए तो पुलिस भी दंग रह गई. वह रोज के लड़ाई-झगड़ों से तंग आ गई थी. जिसके चलते उसने अपनी मां की हत्या कर डाली. उसने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. यहां वह अपने पति, सास और मां के साथ रहती है. जब उसने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया तब पति कहीं बाहर गया था. 

पति नहीं था घर पर
महिला ने बताया कि वह एक फिजियोथेरेपिस्ट है. वह अपने पति, सास व मां के साथ एक घर में रहती थी. जब उसने घटना को अंजाम दिया. तब पति घर पर नहीं थे . साथ ही सास भी दूसरे कमरे में सो रही थी. मौके का फायदा उठाकर उसने मां का गला रेत दिया. साथ ही लाश को सूटकेश में पैक करके थाने पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.  साथ ही जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है...

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने महिला का गुनाह कबूल करते ही किया गिरफ्तार
  • कलयुगी बेटी ने अपनी ही सगी मां की कर डाली हत्या
  • थाने में लाश लेकर पहुंची और स्वयं ही किया गुनाह  कबूल 

Source : News Nation Bureau

physiotherapist killed mother woman murdered in bengaluru mother body in suitcase woman body daughter killed mother
      
Advertisment