New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/12/atiq-ahmad-16.jpg)
Umesh Pal Murder Case( Photo Credit : फाइल पिक)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Umesh Pal Murder Case( Photo Credit : फाइल पिक)
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद ( Gangster Atiq Ahmed ) को गुजरात की साबरमती जेल ( Gujarat's Sabarmati Jail ) से प्रयागराज लाया जा रहा है. पुलिस अतीक अहमद को इस बार भी सड़क मार्ग से लेकर आ रही है. गुजरात से आते समय मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माफिया अतीक अहमद ने कहा कि साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है.
Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, SWAT कमांडो की टीम पहुंची
साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है: शिवपुरी में माफिया अतीक अहमद, मध्य प्रदेश https://t.co/Y1tmCsVTyy pic.twitter.com/aIkU6Sft8r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
माफिया अतीक अहमद को हत्या के एक मामले में न्यायालय में पेश करने के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज पुलिस प्रयागराज लेकर जा रही है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अतीक ने कहा कि मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया...मैं जेल में था, मुझे इसके बारे में क्या पता?
#WATCH | Bundi, Rajasthan: "My family has been ruined...I was in jail what will I know about it (Umesh Pal murder case)," says criminal-turned-politician-mafia Atiq Ahmed while being taken from Sabarmati Jail to Prayagraj pic.twitter.com/LTc869VdxQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 11, 2023
Source : News Nation Bureau