अमरावती हत्याकांड के मास्टरमाइंड गिरफ्तार, एक NGO चलाता था आरोपी

54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को की गई थी और इस सिलसिले में अब तक 7 गिरफ्तारी की जा चुकी है. यह घटना राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या से एक हफ्ते पहले हुई थी. 

54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को की गई थी और इस सिलसिले में अब तक 7 गिरफ्तारी की जा चुकी है. यह घटना राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या से एक हफ्ते पहले हुई थी. 

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
amrawati case

Amravati Murder Case ( Photo Credit : ANI)

महाराष्ट्र के अमरावती में हुई केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड इरफान खान बताया जा रहा है. इरफान खान एक एनजीओ चलाता है. नूपुर शर्मा की टिप्पणी के समर्थन पर केमिस्ट की हत्या करने का पूरा प्लान इरफान खान ने बनाया था और हत्या का निर्देश दिया था. अमरावती के सिटी कोतवाली पुलिस थाने की इंस्पेक्टर नीलिमा अराज ने बताया कि उमेश कोल्हे मर्डर केस से जुड़े मामले में नागपुर से अब तक 7 गिरफ्तारी की गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : बागी विधायकों को गोवा से लेकर मुंबई पहुंचे CM शिंदे, फ्लोर टेस्ट पर मंथन

21 जून को की गई थी हत्या 

पुलिस के मुताबिक, 54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को की गई थी और इस सिलसिले में अब तक 7 गिरफ्तारी की जा चुकी है. यह घटना राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या से एक हफ्ते पहले हुई थी. 

अमरावती सिटी कोतवाली के एक अधिकारी ने बताया 'उमेश कोल्हे अमरावती शहर में एक मेडिकल स्टोर चलाते थे. उन्होंने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में उनकी टिप्पणी के लिए कुछ वाट्सएप ग्रुपों पर एक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने गलती से पोस्ट को एक ऐसे ग्रुप में साझा कर दिया था, जिसमें कुछ मुस्लिम भी सदस्य थे, जिसमें उनके ग्राहक शामिल थे.' पुलिस ने ये भी बताया कि मुख्य आरोपी इरफान खान ने ही उमेश की हत्या की प्लानिंग की थी और इसके लिए लोगों को शामिल किया था.  इरफान खान ने अन्य पांच आरोपियों को 10-10 हजार रुपए देने और भागने के लिए एक कार देने का वादा किया था. 

यह भी पढ़ें : राज्यपाल के शिंदे को मिठाई खिलाने पर शरद पवार ने किया कटाक्ष, कही ये बात

यह घटना 21 जून की रात 10 से 10:30 बजे के बीच की है. उमेश अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, उनके साथ उनका बेटा और पत्नी वैष्णवी दूसरे बाइक से उनके साथ चल रहे थे. पुलिस के मुताबिक दो बाइक सवार लोगों ने पीछे से आकर उमेश का रास्ता रोक दिया. एक युवक बाइक से उतरा और उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ उमेश सड़क पर गिर गए. इसके बाज उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

HIGHLIGHTS

  • इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
  • एक एनजीओ चलाता है इरफान खान 
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन किया था केमिस्ट 
hindi news update umesh kolhe murder Amravati Murder Case Nupur Sharma Support Murder Maharashtra Murder Case
      
Advertisment