logo-image

गुरुग्राम में एयर होस्टेस ने कथित तौर पर आत्महत्या की, दोस्त के खिलाफ FIR दर्ज

एक अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन से जुड़ी एक एयर होस्टेस ने यहां एक हाई-राइज इमारत की पांचवी मंजिल से रविवार रात कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पागिला (25) नामक पीड़िता डीएलएफ फेस-3 की निवासी थी. वह अपने बॉयफ्रेंड और पायलट देसील शर्मा द्वारा आयोजित पार्

Updated on: 21 Jul 2020, 12:59 PM

नई दिल्ली:

एक अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन से जुड़ी एक एयर होस्टेस ने यहां एक हाई-राइज इमारत की पांचवी मंजिल से रविवार रात कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पागिला (25) नामक पीड़िता डीएलएफ फेस-3 की निवासी थी. वह अपने बॉयफ्रेंड और पायलट देसील शर्मा द्वारा आयोजित पार्टी में हिस्सा लेने सेक्टर 65 में बेसटेक कंडोमिनियम गई हुई थी. गुरुग्राम पुलिस ने मृतका की बहन के बयान पर पायलट के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर सेक्टर 65 पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज किया है.

मृतका की बहन के अनुसार, मृतका जब अपने फ्लैट से निकल रही थी तो पार्टी को लेकर बहुत उत्साहित थी. उसने अपनी शिकायत में कहा है, 'अवसाद का कोई लक्षण नहीं था. पार्टी के दौरान ही जरूर कुछ गड़बड़ हुआ है.'

और पढ़ें: ड्रग्स के लिए नहीं मिला पैसा तो बेटा ने चाकू से 15 वार कर मां को उतारा मौत के घाट

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी (अपराध) प्रीतपाल सिंह सांगवान ने कहा, 'कंट्रोल रूप को सूचना मिली कि डी-ब्लॉक फ्लैट की पांचवी मंजिल से रात लगभग 11 बजे एक महिला कूद गई है. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो उसे जमीन पर खून से लथपथ पड़ा पाया गया.  'सांगवान ने कहा, 'हमने पार्टी में शामिल रहे अतिथियों के बयान लिए हैं और सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे हैं ताकि इसके बारे में कुछ सुराग मिल सके. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.'

पुलिस ने युवती की बहन के बयान पर डेजल शर्मा जो कि इंटरनेशनल फ्लाइट में पायलट है के खिलाफ मृतका को प्रताड़ित करने जैसे आरोप लगा उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दरअसल रविवार देर रात सेक्टर 65 में एयर होस्टेस की 5वीं मंजिल से गिर कर संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया था. फिलहाल पुलिस ने शव को कक्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.