जेंडर चेंज ऑपरेशन कराने के कितने दिन बाद हो सकते हैं पार्टनर संग इंटिमेट, बॉबी डार्लिंग ने बताई सारी डिटेल्स
एनसीआरटीसी के प्रीमियम कोच यात्रियों को गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर मिल रही है मुफ्त पानी की बोतल
सपा नेता रईस शेख का निशिकांत दुबे पर आरोप, 'मराठी भाषा विवाद को बना रहे चुनावी मुद्दा'
साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में कप्तानी करते हुए वियान मुल्डर ने तिहरा शतक जड़कर रचा इतिहास
पहलगाम के आतंकी अब तक क्यों नहीं पकड़े गए : उद्धव ठाकरे
तहव्वुर राणा ने कबूला, 26/11 हमलों में पाकिस्तानी सेना के 'खास एजेंट' के रूप में अहम भूमिका निभाई
पंजाबी की तुलना में तेलुगू फिल्म सेट पर रहती है ज्यादा गंभीरता : यामिनी मल्होत्रा
चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया से कई मतदाता नहीं दे पाएंगे वोट : असदुद्दीन ओवैसी
साइबर ठगों ने बनाया नोएडा जल विभाग को निशाना, फर्जी नोटिस और ऐप के जरिए की जा रही है धोखाधड़ी

राजू चांडक पर फायरिंग करने वाला 12 साल बाद गिरफ्तार, जानें आसाराम से क्या है कनेक्शन

राजू चांडक आसाराम के आश्रम के खिलाफ गवाही दी थी. किशोरी यौन शोषण मामले में आसाराम बापू राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं.

राजू चांडक आसाराम के आश्रम के खिलाफ गवाही दी थी. किशोरी यौन शोषण मामले में आसाराम बापू राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
demo

राजू चांडक पर फायरिंग करने वाला 12 साल बाद गिरफ्तार( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर )

स्वयंभू संत आसाराम बापू (Asaram Bapu) के खिलाफ गवाही देने वाले राजू चांडक पर फायरिंग का आरोपी नासिक पुलिस के हत्थे आखिरकार चढ़ गया. 12 साल बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. राजू चांडक पर अहमदाबाद के साबरमती कॉलेज के पास तीन राउड फायरिंग की गई थी. घटना 5 दिसंबर 2009 का है. तब से गोली चलाने वाले को पुलिस ढूंढ रही थी. राजू चांडक आसाराम के आश्रम के खिलाफ गवाही दी थी. किशोरी यौन शोषण मामले में आसाराम बापू राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद हैं. गुजरात पुलिस ने इस घटना के करीब 12 साल बाद फायरिंग करने वाले संजीव उर्फ संजू वैद्य को पकड़ लिया है. पुलिस ने संजू को नासिक में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि राजू चांडक को चुप कराने के लिए आश्रम की ओर से संजीव उर्फ संजू वैद्य को सुपारी दी गई थी.

Advertisment

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. फायरिंग में आसाराम आश्रम के साधकों का हाथ होने की पुष्टि होने के बाद क्राइम ब्रांच इस मामले की सघनता से जांच कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में मार्च 2016 में कार्तिक उर्फ राजू हलदर को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें:अफगानिस्तान से निकले 3 आतंकी कश्मीर को दहलाने की रच रहे साजिश

बता दें कि साबरमती नदी के किनारे बने मोटेरा आसाराम आश्रम से दो बच्चों के लापता होने तथा बाद में क्ष‍त विक्षत हालत में तीन शव बरामद होने के मामले में आसाराम आश्रम के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था. राजू चांडक ने इस मामले में आश्रम के खिलाफ गवाही दी थी. 

और पढ़ें: अफगान महिलाओं ने की तालिबान की नई सरकार में शामिल होने की मांग

बता दें कि अपने आपको धर्मगुरु कहने वाला आसाराम साल 2013 में एक नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आसाराम ने एक नाबालिग लड़की का जोधपुर के निकट मनाई आश्रम में यौन शोषण किया था. इस नाबालिग के यौन शोषण के आरोप के बाद 31 अगस्त 2013 को आसाराम को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद आसाराम पर पोस्को, जुवेनाइनल जस्टिस एक्ट, रेप, आपराधिक षडयंत्र और दूसरे कई मामलों के तहत केस दर्ज किए गए और आसाराम को नाबालिग के साथ यौन शोषण का अपराधी पाया गया जिसके बाद कोर्ट ने आसाराम को पोक्सो कानून के तहत आजीवन कारावास और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.

HIGHLIGHTS

  • 12 साल बाद राजू चांडक पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
  • नासिक से अहमदाबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • राजू चांडक ने आसाराम बापू के खिलाफ दी थी गवाही 

Source : News Nation Bureau

Asaram Bapu Ahamdabad Police Nasik Police Raju Chandak
      
Advertisment