Advertisment

हैवानियत की हद: दिल्ली में 90 साल की महिला के साथ रेप, आरोपी को फांसी देने की मांग

देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के नजफगढ़ के छावला इलाके में 90 साल की महिला के साथ रेप की घटना हुई और फिर मारपीट की गई.

author-image
nitu pandey
New Update
rape

हैवानियत की हद: दिल्ली में 90 साल की महिला के साथ रेप( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के नजफगढ़ के छावला इलाके में 90 साल की महिला के साथ रेप की घटना हुई और फिर मारपीट की गई. पीड़ित बुजुर्ग महिला के मुताबिक शाम के करीब 5 बजे वो अपने घर के बाहर दूध वाले का इंतजार कर रही थी. तभी एक अनजान शख्स उसके पास आया और कहा कि आज दूधवाला नहीं आया है, वो दूधवाले के पास ले जाएगा.

इसके बाद बुजुर्ग महिला को शख्स रेवला खानपुर फार्म ले गया. यहां उस हैवान ने बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार किया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. महिला दर्द में तड़पती रही, उसने कहा कि मैं तेरे दादी की उम्र की हूं, बावजूद इसके हैवान को शर्म नहीं आई. उसने बुजुर्ग महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बना लिया.

महिला की आवाज सुनकर गांव वाले पहुंचे

दर्द में रोती महिला की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोगों वहां पहुंच गए. लोगों ने आरोपी को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने महिला को बेटे को बुलाया और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच में कई चोटों की जानकारी मिलती है. महिला की मेडिकल जांच रिपोर्ट में साफ तौर से उनके शरीर और गुप्त अंगों पर चोटों की बात दर्ज है.

इसे भी पढ़ें:रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, 21 सितंबर तक जेल में रहेंगी

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मामले में सेक्शन 376/323 IPC के तहत FIR दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम सोनू है और उसकी उम्र 33 वर्ष है और वो गांव रेवला खानपुर का रहने वाला है.

महिला आयोग ने कहा महिला को दिला कर रहेंगे न्याय

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की टीम घटना की सूचना मिलने के वक्त से ही पीड़ित महिला के साथ है और उनकी मदद कर रही है. आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और मेम्बर वंदना सिंह ने मंगलवार शाम को महिला से उनके घर पर जाकर मुलाकात की.

और पढ़ें:कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने तत्कालीन DM सहित 2 IPS को माना दोषी, कार्रवाई की सिफारिश

हैवान को 6 महीने में फांसी होनी ही चाहिए

महिला से मिलने के बाद स्वाति मालिवाल ने कहा, '6 महीने की बच्ची से लेकर 90 वर्ष की बुज़ुर्ग महिला तक कोई भी सुरक्षित नहीं है. इस उम्र में इस महिला को इस प्रकार की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. ये साफ दिखाता है ये कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग इंसान नहीं जानवर हैं. मैं बुज़ुर्ग महिला से मिली हूं और इनको न्याय दिलवाने की जंग साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि हर हाल में इस केस में 6 महीने में फांसी होनी ही चाहिए.

Source : News Nation Bureau

rape delhi Crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment