20 साल की प्रेमी-प्रेमिका ने गोली मार जीवन का किया अंत, पूरा माजरा दिल दहलाने वाला

प्यार को जब मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए तो प्रेमी-प्रेमिका ने खुद की जिंदगी का खात्मा कर लिया. दिल को दहलाने वाली कहानी यूपी के नोएडा की है.

author-image
nitu pandey
New Update
man killed

20 साल की प्रेमी-प्रेमिका ने गोली मार जीवन का किया अंत( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

प्यार को जब मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए तो प्रेमी-प्रेमिका ने खुद की जिंदगी का खात्मा कर लिया. दिल को दहलाने वाली कहानी यूपी के नोएडा की है. यहां महज 20 साल की उम्र में लड़का-लड़की ने खुद को गोली मारकर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया.

Advertisment

बताया जा रहा है कि युवक और युवती की मुलाकात नोएडा में हुई थी. दोनों मजदूरी करते थे. मुलाकात प्यार में बदल गया. लेकिन दोनों का प्यार मंजिल तक नहीं पहुंच सकता था, क्योंकि लड़की पहले से शादीशुदा थी. दोनों छुपछुपकर मिलते थे. लेकिन हकीकत उन्हें पता थी.

इसे भी पढ़ें: कानूनों की आड़ में किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे गिरोह: प्रधानमंत्री

दोनों एक दूसरे से दूर होना नहीं चाहते थे और शादी होने की संभावना भी कम थी. जिसकी वजह से दोनों ने एक खतरनाक कदम उठाया. दोनों ने एक साथ गोली मारकर अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया. घटना नोएडा फेज 3 थाना क्षेत्र की है.

और पढ़ें: कृषि बिल के समर्थन में आए अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर कही ये बातें

पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही इनके परिवार को सूचना दे दी गई है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

killed Crime love Nodia
      
Advertisment