प्रतापगढ़ में 13 साल की लड़की से रेप, पुलिस दर्ज किया केस

मामला कंधई कोतवाली क्षेत्र का है . जहां  शौच को गयी 13 वर्षीय नाबालिग दलित से गांव के बहसी दरिंदा जबरन गेहूं के खेत खींचकर दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

मामला कंधई कोतवाली क्षेत्र का है . जहां  शौच को गयी 13 वर्षीय नाबालिग दलित से गांव के बहसी दरिंदा जबरन गेहूं के खेत खींचकर दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
13 year old girl was raped in Pratapgarh

प्रतापगढ़ में 13 साल की लड़की से रेप, पुलिस दर्ज किया केस( Photo Credit : न्यूज नेशन )

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अपराधियों के अंदर कानून का खौफ खत्म हो गया है. यहां आए दिन बदमाश वारदात को अंजाम देते है, लेकिन अब हैवानों की दरिंदी बढ़ गई है. दरअसल, प्रतापगढ़ में शौच को गई 13 साल की नाबालिग लड़की से दरिंदगी का मामला सामने आया है. वहसी दरिंदे ने रेप जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया . वहीं, पीड़ित लड़की किसी तरह से दरिंदे के चंगुल से छूटकर अस्त-व्यस्त हालात में घर पहुंची. पीड़ित नाबालिग लड़की ने बताई आपबीती घरवालों को बताए तो उनके होश उड़ गए. पीड़ित लड़की की पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर 376, 506 और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला करने के बाद आरोपी को  गिरफ्तार किया . बता दें कि मामला कंधई कोतवाली इलाके का है.

यह भी पढ़ें :22 साल बाद गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

दरअसल, मामला कंधई कोतवाली क्षेत्र का है . जहां  शौच को गयी 13 वर्षीय नाबालिग दलित से गांव के बहसी दरिंदा जबरन गेहूं के खेत खींचकर दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी.  दरिंदे के चंगुल से छूट कर घर पहुंची नाबालिग ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताइए, जिसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें : CM नीतीश ने बिहार के बजट को बताया संतुलित तो तेजस्वी बोले, झूठ का पुलिंदा

आनन-फानन में  नाबालिग को लेकर परिजन कंधई कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.  नाबालिग को मेडिकल के लिए भेज दिया. वहीं एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करने की बात कह रही है.

HIGHLIGHTS

  • प्रतापगढ़ में अपराधियों के अंदर कानून का खौफ खत्म हो गया.
  • प्रतापगढ़ में शौच को गई 13 साल की नाबालिग लड़की से दरिंदगी का मामला सामने आया.
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया.

Source : News Nation Bureau

crime news in Pratapgarh Pratapgarh police rape in Pratapgarh police in Pratapgarh police filed a case pratapgarh news 13वां-सम्मेलन latest news in Pratapgarh
Advertisment