फोन छीनना पड़ा महंगा, 13 साल की बच्ची ने बनाया अपने मां-बाप को मारने का गजब प्लान

सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस खबर को जानने के बाद आप एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे. ये खबर बताएगी बच्चे को फोन देना है या नहीं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
crime news

13 साल की बच्ची ने बनाया प्लान( Photo Credit : file)

क्या आपके बच्चे दिन भर मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं? क्या फोन छिन जाने पर आपके बच्चे को गुस्सा आता है? ऐसे कई सवाल हैं, जो बच्चों के फोन के इस्तेमाल से जुड़े हैं. आजकल देखते हैं कि माँ अपने बच्चे को उलझाने के लिए मोबाइल देना ही बेहतर समझती है, जो कुछ समय बाद बच्चे की आदत में बदल जाता है. जब बच्चे को फोन नहीं मिलता है तो वे अपना गुस्सा जाहिर करते हैं. गुस्सा कई बार इतना हावी हो जाता है कि बच्चे खुद का ही नुकसान कर लेते हैं. हम आपके साथ जो खबर शेयर करने जा रहे हैं वह अपने आप में हैरान कर देने वाली है.

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- Owner Killing: प्रेमी जोड़े की हत्या कर चंबल नदी में फेंका शव, ऐसे रची हत्या की साजिश

बच्ची ने अपने माता-पिता को मारने की योजना बनाई
पश्चिमी अहमदाबाद की 13 साल की एक लड़की ने अपनी ही मां को मारने का प्लान बनाया था. शक्कर के डिब्बे में कीटनाशक पाउडर और बाथरूम के फर्श पर फिनायल जैसा द्रव देखकर माँ अक्सर चौंक जाती थी. ऐसा कई बार हुआ, जिसे देखकर वह एक पल के लिए हैरान रह गईं. जब महिला ने इसकी जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि उसकी ही बेटी उसे मारने की प्लान बना रही है. इस संबंध में महिला ने हेल्पलाइन पर फोन किया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मां ने अपने बच्चे से फोन छीन लिया था, जिससे बच्ची काफी हिंसक हो गयी थी.

आखिर बच्ची ने ऐसा क्यों किया
काउंसलर ने जब इस मामले में बच्ची से चर्चा की तो पता चला कि लड़की अपने माता-पिता को हर्ट करना चाहती थी. जानकारी सामने आई कि कुछ दिन पहले मां ने बच्ची से फोन छीन लिया था और उसे मारी भी थी. बच्ची की मां ने बताया कि वह दिन भर फोन पर ही बिजी रहती थी. वह हमेशा अपने दोस्तों के साथ चैटिंग में व्यस्त रहती थी. वह रील और शॉर्ट वीडियो देखा करती थी. जिससे उसकी पढ़ाई और सोशल लाइफ पूरी तरह से बर्बाद हो रही थी. 

Source : News Nation Bureau

Ahmedabad News in Hindi Ahmedabad News Crime
      
Advertisment