लिव-इन में रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका के नहीं था बच्चा, रेलवे स्टेशन से 4 साल के बच्चे को किडनैप

दोनों चढ़े जयपुर रेलवे पुलिस के हत्थे, चार साल के मासूम बच्चे को सिर्फ 48 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया

दोनों चढ़े जयपुर रेलवे पुलिस के हत्थे, चार साल के मासूम बच्चे को सिर्फ 48 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime

crime

जयपुर में रेलवे थाना पुलिस ने जयपुर जंक्शन से किडनैप किए गए चार साल के मासूम बच्चे को सिर्फ 48 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. रेलवे थाना पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने वाले एक युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार साल का शिवम करीब दो दिन तक घरवालों से दूर रहा. आरोपी सुंदर कश्यप और उसकी शादीशुदा प्रेमिका इस बच्चे को जयपुर रेलवे स्टेशन रात के वक्त उठा कर ले गए थे. बच्चे की मां प्रियंका उसे लेकर अपने मायके जा रही थी.

अलवर के खेड़ली से गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

रेलवे पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सुंदर कश्यप और उसकी प्रेमिका को अलवर के खेड़ली से गिरफ्तार किया गया. सुंदर की प्रेमिका की पहले शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे थे. लेकिन उसने ऑपरेशन करवा लिया था. इसकी वजह से वो मां नहीं बन सकती थी. परिवार के बच्चा हो इसलिए इन दोनों ने शिवम का अपहरण किया था.

प्रेमिका को अलवर के खेड़ली से गिरफ्तार किया

रेलवे पुलिस ने जानकारी दी कि गिरफ्तार सुंदर कश्यप और उसकी प्रेमिका को अलवर के खेड़ली से गिरफ्तार  किया गया. सुंदर की प्रेमिका की पहली शादी हो चुकी थी. उसके दो बच्चे थे. लेकिन उसने ऑपरेशन करवा   लिया था. इसके साथ वो मां नहीं बन सकती थी. परिवार के बच्चा हो, ऐसे में इन दोनों ने शिवम का अपहरण किया था.

ये भी पढ़ें: PM मोदी और तुलसी गबार्ड की मुलाकात, प्रयागराज के महाकुंभ से लाया गंगाजल भेंट किया

ये भी पढ़ें: भाषा विवाद पर बोले CM चंद्रबाबू नायडू, हिंदी और अंग्रेजी दोनों का अपना महत्व, नफरत करना गलत

ये भी पढ़ें:  Pakistan Army: एक तरफ बलूच विद्रोही तो दूसरी ओर टीटीपी, घिरी पाकिस्तान की सेना, सैन्य अधिकारियों में दहशत

rajasthan
Advertisment