/newsnation/media/media_files/2025/03/17/oYRYd73dBi5am3abrGCy.jpg)
pm modi and tulsi (social media)
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. इस बीच पीएम ने प्रयागराज के महाकुंभ से लाए गंगाजल को भेंट किया. महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर हुआ था. यह 26 फरवरी को खत्म हुआ. इस मेले में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. पीएम मोदी की मुलाकात से पहले तुलसी गबार्ड रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलीं. हिंदू धर्म की प्रचारक तुलसी गबार्ड ने एक साक्षात्कार में बताया कि वह अक्सर अच्छे और कठिन समय में दोनों वक्त श्रीमद्भगवत गीता का पाठ करती हैं. इस दौरान भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से शक्ति और मार्गदर्शन लेती हैं.
भारत-अमेरिकी रिश्तों का प्रबल समर्थक बताया
तुलसी गबार्ड रविवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचीं. खुफिया सहयोग, साइबर सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर भारतीय अफसरों के संग बातचीत की. उनकी यह यात्रा फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के बाद हुई है. यहां पर वे तुलसी गबार्ड से मिले थे. तब पीएम ने उन्हें भारत-अमेरिकी रिश्तों का प्रबल समर्थक बताया.
भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर तुलसी गबार्ड प्रबल समर्थकों में से एक हैं. गबार्ड रविवार को सुबह दिल्ली पहुंचीं. उन्होंने खुफिया सहयोग, साइबर सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर भारतीय अफसरों से चर्चा की. उनकी यात्रा फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के बाद हुई.
20 देशों के खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों के संग शामिल
अपनी यात्रा के वक्त तुलसी गबार्ड ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने को लेकर बैठक में भाग लिया. वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में आयोजित एक सम्मेलन में करीब 20 देशों के खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों के संग शामिल हुईं. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम 2022 से रायसीना डायलॉग के संग आयोजित हुआ.
ये भी पढ़ें: भाषा विवाद पर बोले CM चंद्रबाबू नायडू, हिंदी और अंग्रेजी दोनों का अपना महत्व, नफरत करना गलत
ये भी पढ़ें: Pakistan Army: एक तरफ बलूच विद्रोही तो दूसरी ओर टीटीपी, घिरी पाकिस्तान की सेना, सैन्य अधिकारियों में दहशत