/newsnation/media/media_files/2025/08/25/mysore-news-2025-08-25-21-07-39.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (SM)
कर्नाटक के मैसूर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. आरोपी ने पहले युवती के मुंह में ज्वलनशील पदार्थ डाला और फिर विस्फोटक ट्रिगर से उसे जला दिया. वारदात के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
अक्सर छिपकर मिला करते थे
यह घटना मैसूर जिले के सालिगराम तालुक के भेर्या गांव की है. मृतका की पहचान रक्षिता के रूप में हुई है. रक्षिता की शादी केरल के एक दिहाड़ी मजदूर से हुई थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसका बेट्टाडापुरा गांव के रिश्तेदार सिद्धाराजू के साथ अवैध संबंध था. बताया जाता है कि दोनों अक्सर छिपकर मिलते थे.
ट्रिगर दबाकर किया विस्फोट
घटना के दिन भी रक्षिता और सिद्धाराजू एक लॉज में रुके हुए थे. यहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि सिद्धाराजू ने आपा खो दिया और खदानों में जिलेटिन छड़ें फोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रिगर का प्रयोग कर दिया. उसने पहले रक्षिता के मुंह में ज्वलनशील पदार्थ भरा और फिर ट्रिगर दबाकर विस्फोट कर दिया. इस दर्दनाक हमले में युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
पहले बनाई थी अजीबोगरीब कहानी
वारदात के बाद जब सिद्धाराजू वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, तो स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. लोगों ने पहले तो उसकी बातों पर भरोसा कर लिया, क्योंकि उसने कहा कि युवती की मौत मोबाइल फोन फटने से हुई है. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने वह झूठ टिक नहीं सका और आरोपी ने पूरा सच उगल दिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी और अक्सर कहासुनी होती रहती थी. इसी तनाव ने इस घटना को अंजाम देने की दिशा में आरोपी को धकेल दिया.
ये भी पढ़ें- बाघ ऐसा खतरनाक हमला आपने नहीं देखा होगा, जंगल से सामने आया वीडियो