पुणे की आईटी कंपनी में युवती की हत्या, पैसों लेन-देन को लेकर हुई लड़ाई

पुणे के विमान नगर इलाके में नामी आईटी कंपनी में लड़की की हत्या कर दी गई. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pune crime

pune crime (social media)

पुणे के विमान नगर इलाके में एक नामी आईटी कंपनी में एक युवती की हत्या कर दी गई. मृत लड़की का नाम शुभदा कोडारे था. उसके साथ काम करने वाले कृष्ण सत्यनारायण कनौजा (28 वर्ष) ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना से पुणे में हड़कंप मच गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक आईटी कंपनी की इमारत की खिड़की से फिल्माया गया था.

Advertisment

चाकू से शुभदा पर वार करना शुरू कर दिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी सामने आई है कि कृष्ण कनौजा ने पैसों के लेन-देन को लेकर शुभदा की हत्या की है. कृष्णा ने शुभदा को 4 लाख रुपए दिए थे. हालांकि, जब कृष्णा को पता चला कि उसने झूठे बहाने से पैसे ले लिए हैं तो वह क्रोधित हो गया. मंगलवार को जब शुभदा बस से कंपनी पहुंची तो कृष्णा भी वहीं मौजूद था. जैसे ही शुभदा करीब आई, वह बहस करने लगी और पूछने लगी, "तुमने मेरे पैसों का क्या किया?" इसके बाद कृष्णा ने बिना कुछ सोचे-समझे रसोई के बड़े चाकू से शुभदा पर वार करना शुरू कर दिया. उसने शुभदा पर चार-पांच बार चाकू से वार किया, जिससे  वह घायल हो गई.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मुंगेली में कुसुम प्लांट में चिमनी गिरी, 30 दबे, 9 लोगों की मौत

वीडियो में साफ तौर पर शुभदा को घायल अवस्था में जमीन पर बैठे हुए दिखाया गया है. उस समय कृष्ण चाकू लेकर उसके चारों ओर मंडरा रहे थे. इस समय कंपनी के कई कर्मचारी मौजूद थे. हालांकि, कृष्ण के हाथ में विशाल तलवार देखकर किसी की भी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं हुई. कृष्ण के प्रहार से शुभदा अधमरी अवस्था में जमीन पर बैठी थी. वीडियो में दिखाया गया है कि कृष्णा उसके पास पहुंचते हैं और उसे नीचे गिरा देते हैं. इसके बाद कृष्ण ने अपनी तलवार जमीन पर फेंक दी. 

शुभदा के शरीर से काफी खून बह चुका था

वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कृष्णा द्वारा चाकू फेंकने के बाद उसके आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कृष्णा को पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, जब तक  यह सब हुआ, शुभदा के शरीर से काफी खून बह चुका था. इसलिए, अस्पताल ले जाने  से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना से पुणे में हड़कंप मच गया है.

IT company newsnation Crime news Newsnationlatestnews Pune
      
Advertisment