हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को एक बाजार में 11वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छात्र पर 14 बार चाकू से हमला किया गया गया. कुछ दिन पहले ही उसे जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया पर दी गई थी. इस की शिकायत परिवार जनों पुलिस से की थी. परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है.
पीड़ित की बहन अंजलि के मुताबिक कुछ दिन पहले उसके भाई का आरोपियों से विवाद हुआ था. मंगलवार को वह और उसका भाई बाजार गए थे. इसी दौरान हिमांशु माथुर और रोहित धामा नाम के आरोपियों ने मिलकर अंशुल पर लाठियों और चाकुओं से हमला कर दिया. अंजलि और कुछ स्थानीय लोग उसके भाई की मदद के लिए दौड़े. आरोपी ने उसको 14 बार चाकू मारा था. रिपोर्ट के अनुसार, अंशुल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh में आफत बनीं बर्फबारी! 4 लोगों की मौत, 223 सड़कें बंद, फिर भी पर्यटकों की उमड़ रही भीड़
लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया करते थे हत्यारे
पीड़ित के दोस्त अनमोल ने पुलिस को बताया कि आरोपी बसलेवा कॉलोनी में गुंडागर्दी फैलाना चाहता था और ड्रग्स बेचता था. ये अक्सर इलाके की लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया करते थे. दोस्त के मुताबिक, कुछ दिन पहले अंशुल का आरोपियों से विवाद हो गया. बदला लेने को लेकर आरोपियों ने अंशुल की हत्या कर दी.अंजलि की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. माथुर और धामा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, आगे की जांच जारी है.
तीन किशोरों की ओर से हमला किया गया
अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि मंगलवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में तीन किशोरों की ओर से हमला किया गया. अमन नाम के एक 21 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. वहीं पवन नाम का एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, तीन किशोरों को पकड़ लिया गया. घटना के बाद कई टीमें तैयार की गई हैं. 2 घंटे के अंदर तीनों किशोरों को पकड़ लिया गया है. जांच में पता चला कि अपराध के पीछे का मकसद पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है.