लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर गुरुग्राम में मुकदमा दर्ज, 10 लाख के इनामी गैंगस्टर का कॉल आने से मचा हड़कंप

भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को धमकी देना गैंगस्टर को पड़ेगा भारी, अब गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच कसेगी अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा. 

भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को धमकी देना गैंगस्टर को पड़ेगा भारी, अब गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच कसेगी अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
anmol bishnoi

anmol bishnoi

रात 10 बजकर 5 मिनट पर भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर के मोबाइल पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का फोन आने  से हड़कंप मच गया. इसके बाद आला अधिकारियों को सूचित किया गया और मामले की जांच की गई. गुरुग्राम की 3 क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम टीम द्वारा मामले की पुष्टि करते ही सेक्टर 37 थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. क्राइम ब्रांच की मानें तो जान के खतरे को देखते हुए सतपाल तंवर को पुलिस सुरक्षा देने के प्रयास किए गए लेकिन उन्होंने पुलिस सुरक्षा लेने से साफ मना कर दिया. 

साइबर क्राइम टीमों को जांच के लिए लगाया गया

Advertisment

बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ की टीमों, गुरुग्राम की 3 क्राइम ब्रांच और कई साइबर क्राइम टीमों को जांच के लिए लगाया गया है. उधर अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की कोशिशें की जा रही हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में  और सलमान खान के घर पर गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी कर रही है. सिद्धू मुसेवाला हत्या मामले में भी अनमोल पर हथियार मुहैया कराने के आरोप हैं.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने क्यों छू लिए BJP नेता के पैर? इस काम की तारीफ को लेकर हुए गदगद

अब भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर को धमकी देने के मामले में   गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कस दिया है. जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने भी अनमोल बिश्नोई पर  10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है. अब वह सतपाल तंवर को फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहा है. 

धमकी का मुंहतोड़ जवाब देते सुनाई दे रहे

गैंगस्टर बोला है कि, "तुझे कहीं काट कर फेंक देंगे." कुल 6 मिनट 41 सेकंड की ऑडियो में गैंगस्टर बार-बार तंवर को डराने के प्रयास कर रहा है और तंवर बड़ी बेबाकी से उसकी हर धमकी का मुंहतोड़ जवाब देते सुनाई दे रहे हैं. भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने अनमोल बिश्नोई को कहा कि, "मैं कोई पप्पू यादव या सलमान खान नहीं हूं जो डर जाऊंगा...." तंवर की बातों से गैंगस्टर बौखला   जाता है और परिणाम भुगतने की चेतावनी देता है.

newsnation Anmol Bishnoi Newsnationlatestnews lawrence bishnoi gangster Lawrence Bishnoi's brother Anmol Bishnoi'
Advertisment