/newsnation/media/media_files/2025/12/24/viral-video-2025-12-24-17-32-41.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@HateDetectors)
बेंगलुरु में एक 21 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर दिनदहाड़े मारपीट और यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
22 दिसंबर को दोपहर में हुई घटना
पुलिस के अनुसार, यह घटना 22 दिसंबर को दोपहर करीब 3:20 बजे की है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि युवती एक स्कूटी के पास खड़ी है, जिसे ऑनलाइन राइड माना जा रहा है. इसी दौरान आरोपी युवक कार से वहां पहुंचता है और युवती का पर्स छीनकर उसकी जांच करता है.
छेड़छाड़ और बेरहमी से पिटाई
फुटेज में आरोपी युवती के पास जाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करता नजर आता है. इसके बाद वह युवती के सिर और पीठ पर बार-बार हमला करता है और उसे सड़क पर घसीटता है. घटना स्थल पर दो से तीन लोग मौजूद होने के बावजूद किसी ने भी हस्तक्षेप कर पीड़िता की मदद नहीं की.
आरोपी की हुई पहचान
आरोपी की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई है. FIR के अनुसार, नवीन और पीड़िता की पहचान वर्ष 2024 में इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन कॉल और मैसेजो के जरिए नियमित बातचीत होती रही. हालांकि समय के साथ आरोपी कथित तौर पर युवती पर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा, जिसे उसने साफ तौर पर नकार दिया.
PG के बाहर किया गया हमला
पुलिस ने बताया कि 22 दिसंबर को नवीन अपनी कार से युवती के पेइंग गेस्ट आवास पर पहुंचा. जब उसने युवती को PG के बाहर खड़ा देखा तो उसने उससे बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते सार्वजनिक स्थान पर उसे घसीटते हुए हमला कर दिया.
पुलिस कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है और पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है. यह घटना न केवल महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है.
ये भी पढ़ें- Bangladesh Violence: दीपू पर लगाए गए सभी आरोपों का कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं, बांग्लादेश पुलिस ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us