बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा यानी सीसीबी ने मोहन कुमार नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मोहन कुमार पर आरोप है कि उसने अपनी ही गर्लफ्रेंड का एक निजी वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर उसे ढाई करोड़ रुपए ऐंठ लिए.दरअसल कुछ दिन पहले एक युवती ने बेंगलुरु पुलिस के केंद्रीय अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
दोस्ती प्यार में बदल गई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक मोहन कुमार और पीड़िता एक ही बोर्डिंग स्कूल में पड़ते थे, दोनों के बीच दोस्ती वही स्कूल में हुई थी लेकिन स्कूल पूरा होने के बाद दोनो एक दूसरे से काफी समय तक नहीं मिले. कुछ समय पहले दोनों फिर से मिले और दोस्ती प्यार में बदल गई.
ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari ने चलान काटने को लेकर दिया चौंकाने वाला आंकड़ा, वसूली में सबसे आगे ये राज्य
ब्लैकमेलिंग का खौफनाक खेल
मोहन कुमार ने पीड़िता को शादी का वादा किया और दोनो एक साथ कही घूमने जा रहे थे. इसी दौरान मोहन कुमार ने एक दिन होटल के रूम में पीड़िता का निजी वीडियो बनाया और फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खौफनाक खेल. मोहन कुमार ने पीड़िता को धमकी दी कि आज वो उसकी बात नहीं मानेगी तो वो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा.
80 लाख रुपए भी बरामद किए
पीड़िता डर गई और पहले 1.25 करोड़ रुपए दिए और फिर 1.32 करोड़ रुपए.लेकिन मोहन कुमार का यह खेल खत्म नहीं हुआ और उसकी मांगे बढ़ती गई.आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली. पुलिस ने मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 80 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.