Crime News: वॉशरूम के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कातिल...गुजरात से आजमगढ़ ला रही थी पुलिस

Azamgarh Crime News: 15 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में बसपा नेता कमालुद्दीन की हत्या के आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ ​​बाबू को पुलिस गुजरात से गिरफ्तार कर आज़मगढ़ ला रही थी. इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर नौ-दो ग्यारह हो गया. आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में विस्तार से...

Azamgarh Crime News: 15 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में बसपा नेता कमालुद्दीन की हत्या के आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ ​​बाबू को पुलिस गुजरात से गिरफ्तार कर आज़मगढ़ ला रही थी. इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर नौ-दो ग्यारह हो गया. आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में विस्तार से...

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
j

Azamgarh Crime News

Azamgarh Crime News: 15 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में बसपा नेता कमालुद्दीन की हत्या के आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ ​​बाबू को पुलिस गुजरात से गिरफ्तार कर आज़मगढ़ ला रही थी. इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर नौ-दो ग्यारह हो गया. फरार आरोपी पर आजमगढ़ पुलिस ने ₹25000 का इनाम रखा था. जिले के एसपी सिटी ने जल्द से जल्द फरार आरोपी को पकड़ने का दावा किया है.  आइए जानते हैं पूरे मामले के बारे में विस्तार से...

Advertisment

बता दें कि 15 फरवरी 2021 में यूपी के आज़मगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता कलामुद्दीन की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में आरोपित मुस्तफिजिन हसन उर्फ बाबू फरार था. इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि वह गुजरात में है. ऐसे में स्थानीय पुलिस की एक टीम ने गुजरात रवाना हो गयी. यह पुलिस की टीम आरोपी मुस्तफिजिन हसन उर्फ बाबू को रेलवे के माध्यम से गुजरात से उत्तर प्रदेश ला रही थी, लेकिन तभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को फरार होने के बाद पुलिसकर्मी पूरे तरह से थक गये. वहीं जब पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी जिले के अधिकारियों को दी तो महकमे में हड़कंप मच गया. लेकिन  मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि पुलिस कस्टडी से फरार हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा और लापरवाही पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक आरोपी मुस्तफिज हसन शौचालय का बहाना बनाकर पुलिस ट्रेन से भाग निकला. वहीं लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर व टीम के ऊपर जांच बिठा दी गई है. आजमगढ़ पुलिस ने गुजरात के अमरावती थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए की टीम गठित कर दी है.  

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Crime news UP News
      
Advertisment