Agra: चाची ने भतीजे को करंट देकर मारा, छोटी सी बात का भयानक अंजाम

आगरा में चाची ने अपने भतीजे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसका पति उस पर काफी पैसे खर्च किया करता था. 

आगरा में चाची ने अपने भतीजे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसका पति उस पर काफी पैसे खर्च किया करता था. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime report agra

crime report (crime report agra)

आगरा में चाची ने अपने भतीजे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्यों कि उसका पति पर काफी खर्च करता था. उसने अपने 9 साल के मासूम भतीजे को बड़ी बेरहमी से मार डाला. हत्या करके शव को दो दिन तक घर के बाथरूम में छिपाकर रखा. जब परिजनों को पता चल ​कि तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के प्रेम नगर क्षेत्र बताया जा रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध में भारतीय ने गंवाई जान, पुतिन के लिए आखिरी सांस तक लड़े केरल के बिनिल टीबी

प्रेम नगर में दो भाई साथ रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर में रमेश का परिवार रहता है. वहीं फर्स्ट फ्लोर पर छोटे भाई वीर सिंह अपने परिवार के साथ रहा करता था. शनिवार को रमेश का 9 साल का बेटा आरव छत पर पतंग उड़ा रहा था. मगर वह काफी देर तक नीचे नहीं आया. अब आरव को देखने के मां छत पर पहुंची, पर उसे वह नहीं मिला. तब उसने छोटे भाई की पत्नी गजना से इस बारे में पूछा तो उसने भी मना कर दिया. इसके बाद थोडी देर में आरव के बड़े ताऊ का बेटा विशाल छत पर उसे ढूंढ़ने गया. छत पर ही वीर सिंह का बाथरूप बना हुआ था. बाथरूम का गेट आधा खुला था. जब आकाश से उसे खोला तो देखा की बाथरूम मे आरव बेसुध पड़ा हुआ है. 

कड़ाई से पूछताछ में जुर्म कबूल लिया

परिजनों का आरोप था कि आरव की सगी चाची ने ही उसको मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने पर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. उसे  पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच पड़ताल हुई. पुलिस ने गजना से कड़ाई से पूछताछ तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. गजना के अनुसार, उसका पति वीर सिंह आरव पर  काफी पैसे खर्च करता था.

इससे वह तंग आ चुकी थी. कई बार उसका इसे लेकर झगड़ा भी हो चुका था. आरव पर ज्यादा पैसे खर्च करने के कारण उसे जलन महसूस होने लगी. इसे लेकर आरव को अपने कमरे के बुलाया. यहां पर उसे करंट दिया. इससे उसकी मौत हो गई. बचने को लेकर शव को बाथरूम में छिपा दिया. पुलिस ने आरोपी चाची गजना को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया है. 

newsnation agra agra crime news Newsnationlatestnews NewsNation Conclave Agra crime
      
Advertisment