ZIM vs PAK: अपने घर में जिंबाब्वे की शर्मनाक हार, दूसरे टी 20 में 10 विकेट से जीता पाकिस्तान, युवा गेंदबाज का करिश्माई प्रदर्शन

ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को दूसरे टी 20 में 10 विकेट से हराकर 3 टी 20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

author-image
Pankaj Kumar
एडिट
New Update
ZIM vs PAK

ZIM vs PAK (Image- Social Media)

ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को दूसरे टी 20 में 10 विकेट से हराकर 3 टी 20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बुलावायो में खेले गए मैच में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. पूरी टीम 12.4 ओवर में सिर्फ 57 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान ने 5.3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 61 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.  

Advertisment

सिर्फ 20 रन के अंदर सिमटी टीम

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए जिंबाब्वे ने शुरुआत अच्छी की थी और पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़ दिए थे लेकिन 37 पर पहला विकेट गंवाने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई. ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने से ज्यादा पेवेलियन में लौटने की जल्दी है. 37 पर पहला विकेट खोने वाली जिंबाब्वे ने अगले 20 रन के अंदर अपने 9 विकेट खो दिए और 57 पर सिमट गई. अपने घर में जिंबाब्वे का ये बेहद शर्मनाक प्रदर्शन था.

युवा खिलाड़ी की करिश्माई गेंदबाजी

जिंबाब्वे को 57 रन पर समेटने में पाकिस्तान के बाएं हाथ के युवा स्पिनर सूफियान मुकीम की अहम भूमिका रही. सूफियान ने 2.4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट झटके. ये टी 20 में पाकिस्तान की तरफ से श्रेष्ठतम स्पेल है. सूफियान के अलावा अब्बास अफरीदी ने 2 ओवर में 2 रन देकर 2, हारिस रऊफ ने 1, सलमान अली आगा  ने 1 और अबरार अहमद ने 1 विकेट लिया.  

पाकिस्तानी ओपनर्स की विस्फोटक बल्लेबाजी

58 रन के छोटे लक्ष्य को हासिल करने उतरे पाकिस्तान के ओपनर्स ने बिना इंतजार किए तूफानी शुरुआत की और सिर्फ 5.3 ओवर में 61 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीता दिया. ओमेर युसूफ ने 15 गेंद में 1 छक्का और 2 चौके लगाते हुए 22 और सईम अयूब ने 18 गेंद में 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 36 रन बनाए.  

ये भी पढ़ें-   MS Dhoni Pahadi Dance: आइपीएल से पहले एमएस धोनी ने किया ऐसा डांस कि वीडियो हो गया वायरल, देखते रह गए दर्शक!

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: CSK ने खर्च किए हैं 12 करोड़, छक्के लगाने में एमएस धोनी से भी आगे, 2 ओवर में मैच फिनिश करता है ये बल्लेबाज

Sufiyan Muqeem ZIM vs Pak cricket news in hindi
      
Advertisment