ZIM vs AFG: राशिद खान की स्पिन बनी विलेन, जिंबाब्वे ने टेके घुटने

ZIM vs AFG : जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी 20 में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी से जिंबाब्वे को 20 ओवर से पहले ही समेट दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ZIM vs AFG

ZIM vs AFG: राशिद खान की स्पिन बनी विलेन, जिंबाब्वे ने टेके घुटने

Rashid Khan ZIM vs AFG:  जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हरारे में खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कप्तान राशिद खान ने अपने फैसले को सही साबित करते हुए जिंबाब्वे की हालत खराब कर दी. 

Advertisment

राशिद खान जिंबाब्वे के लिए बने विलेन

राशिद खान मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं. जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित की. इस रहस्यमयी स्पिनर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके. उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से ही जिंबाब्वे पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई. राशिद ने फराज अकरम, मुसेकिवा, नागवारा और मुजरबानी का विकेट लिया. 

127 पर सिमटी जिंबाब्वे

राशिद खान की घातक गेंदबाजी की वजह से जिंबाब्वे पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 127 पर सिमट गई. जिंबाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 31 और वेस्ले मेधेवेरे ने 21 रन बनाए.  राशिद के अलावा नवीन उल हक, मुजीब उर्र रहमान और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 2-2 विकेट लिए. 

निर्णायक मैच में कौन मारेगा बाजी?

ये मैच सीरीज के लिए निर्णायक है. पहले 2 मैच में 1-1 मैच अफगानिस्तान और जिंबाब्वे ने जीते थे. इसलिए इस मैच को जीतने वाला सीरीज का विजेता होगा. जिंबाब्वे ने पहला टी 20 आखिरी गेंद पर जीता था. उसे 145 का लक्ष्य मिला था जो उसने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. वहीं दूसरा टी 20 अफगानिस्तान ने 50 रन से जीता था. 154 का लक्ष्य हासिल करने उतरी जिंबाब्वे 103 पर सिमट गई थी.

ये भी पढ़ें-   IPL: रोहित और धोनी नहीं, इस क्रिकेटर के नाम है सर्वाधिक आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-   IPL का बदकिस्मत खिलाड़ी, 7 वीं टीम के लिए खेलेगा, एक बार भी हाथ नहीं आई है ट्रॉफी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अजिंक्य रहाणे करेंगे बड़ा कारनामा, अगले सीजन तोड़ेंगे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का ये रिकॉर्ड

rashid khan cricket news in hindi ZIM vs AFG
      
Advertisment