/newsnation/media/media_files/2025/07/15/wi-vs-aus-match-scorecard-2025-07-15-08-51-26.jpg)
WI vs AUS match scorecard Photograph: (social media)
WI vs AUS: वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपना दबदबा बरकरार रखा और 176 रनों से जीत दर्ज की. जमैका में खेले गए इस टेस्ट में कंगारू टीम पूरी तरह से मेजबानों पर हावी दिखी, जहां 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज सिर्फ 27 रन पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 176 रनों से जीत दर्ज की.
वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार
इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया मौजूदा समय की सबसे खतरनाक टेस्ट टीमों में से एक है, जिसका सामना करने वाली वेस्टइंडीज को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे टेस्ट मैच में मेजबानों को 176 रनों से हार मिली और उन्होंने सीरीज को 3-0 से गंवा दिया. इस शर्मनाक हार के कारण वेस्टइंडीज के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं.
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज जीरो पर बिना खाता खोले आउट हुए और इसी के साथ उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ. जी हां, यह टेस्ट इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा डक का रिकॉर्ड भी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जो हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए बर्मिंघम टेस्ट में उनके नाम हुआ था, जब उनके 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए थे.
🔥𝐖 𝟎 𝟎 𝟎 𝐖 𝐖🔥
— FanCode (@FanCode) July 14, 2025
First ball – wicket.
Next two – absolute jaffas.
Three wickets. Six balls. Zero runs. 😳
Mitchell Starc turns up the heat in his 100th Test as WI crash to 0/3 chasing 204.#WIvAUS#Starcpic.twitter.com/FvdyNTOC1N
176 रन से जीती ऑस्ट्रेलिया
मुकाबले की बात करें, तो जमैका में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं, कैरेबियाई टीम 143 पर ही पहली पारी में सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 121 रन बनाए और मेजबानों के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे चेज करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 27 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 176 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को चारों खाने चित्त कर दिया. पहली पारी में तो किसी तरह कैरेबियाई टीम ने 121 रन बना लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड की खतरनाक बॉलिंग के सामने वेस्टइंडीज की टीम ने घुटने टेक दिए. स्टार्क ने 9 रन देकर 6 विकेट ले लिए. तो वहीं बोलैंड ने 2 रन देकर हैट्रिक ली और देखते ही देखते पूरी वेस्टइंडीज की टीम पवेलियन लौट गई.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, पूरी सीरीज से बाहर हुआ उनका अहम गेंदबाज