IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतते ही इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, पूरी सीरीज से बाहर हुआ उनका अहम गेंदबाज

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के तुरंत बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनका स्टार गेंदबाज इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गया है.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के तुरंत बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनका स्टार गेंदबाज इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
SHOAIB BASHIR RULED OUT OF THE LAST 2 TESTS against team india during ind vs eng test series

SHOAIB BASHIR RULED OUT OF THE LAST 2 TESTS against team india during ind vs eng test series Photograph: (social media)

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को हराकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की. लेकिन, उनकी टीम इस जीत का जश्न मना ही रही थी कि उनके लिए एक बुरी खबर आई है. लॉर्ड्स में भारत का 10वां विकेट झटकने वाले गेंदबाज शोएब बशीर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने से यकीनन इंग्लिश टीम का बॉलिंग अटैक 

Advertisment

इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

भारत के साथ खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीतने के तुरंत बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है. उनके स्टार गेंदबाज शोएब बशीर जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. जी हां, शोएब बशीर अब भारत के साथ खेले जाने वाले बचे हुए 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह इंजरी के चलते रूल्ड आउट हो गए हैं.

बशीर को कौन सी इंजरी हुई है?

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बशीर ने इंग्लैंड के लिए दोनों पारियों को मिलाकर कुल 2 विकेट लिए थे. मगर, अब वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. 21 साल के बशीर की बाईं उंगली में फ्रैक्चर हुआ है, जिसकी इसी सप्ताह के आखिर में सर्जरी होनी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया, 'इंग्लैंड के पुरुष स्पिनर शोएब बशीर की बाईं उंगली में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें भारत के खिलाफ शेष टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनकी इस हफ्ते के आखिर में सर्जरी होने वाली है.'

भारत को शोएब बशीर ने दिया जख्म

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शोएब बशीर इंजरी के कारण ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि सबसे बड़ा तख्म टीम इंडिया को बशीर ने ही दिया. दरअसल, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा 10वें विकेट के लिए साझेदारी बना रहे थे और एक-एक कदम आगे रखते हुए जीत की ओर बढ़ रहे थे. सिराज पूरी तरह से डिफेंस करते हुए जड्डू का सपोर्ट कर रहे थे. मगर, तभी शोएब बशीर की एक गेंद ने भारत के सपने तोड़ते हुए सिराज को आउट कर दिया. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'हम ऐसा नहीं कर पाए और हार गए', लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद वायरल हुआ शुभमन गिल का ये बयान

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: WTC प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने लगाई छलांग, भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें टॉप पर कौन है काबिज

sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Shoaib Bashir शोएब बशीर shoaib bashir ruled out
      
Advertisment