IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को हराकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक बेहतरीन जीत दर्ज की. लेकिन, उनकी टीम इस जीत का जश्न मना ही रही थी कि उनके लिए एक बुरी खबर आई है. लॉर्ड्स में भारत का 10वां विकेट झटकने वाले गेंदबाज शोएब बशीर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने से यकीनन इंग्लिश टीम का बॉलिंग अटैक
इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज हुआ बाहर
भारत के साथ खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीतने के तुरंत बाद ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है. उनके स्टार गेंदबाज शोएब बशीर जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. जी हां, शोएब बशीर अब भारत के साथ खेले जाने वाले बचे हुए 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह इंजरी के चलते रूल्ड आउट हो गए हैं.
बशीर को कौन सी इंजरी हुई है?
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बशीर ने इंग्लैंड के लिए दोनों पारियों को मिलाकर कुल 2 विकेट लिए थे. मगर, अब वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. 21 साल के बशीर की बाईं उंगली में फ्रैक्चर हुआ है, जिसकी इसी सप्ताह के आखिर में सर्जरी होनी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया, 'इंग्लैंड के पुरुष स्पिनर शोएब बशीर की बाईं उंगली में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें भारत के खिलाफ शेष टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनकी इस हफ्ते के आखिर में सर्जरी होने वाली है.'
भारत को शोएब बशीर ने दिया जख्म
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शोएब बशीर इंजरी के कारण ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि सबसे बड़ा तख्म टीम इंडिया को बशीर ने ही दिया. दरअसल, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा 10वें विकेट के लिए साझेदारी बना रहे थे और एक-एक कदम आगे रखते हुए जीत की ओर बढ़ रहे थे. सिराज पूरी तरह से डिफेंस करते हुए जड्डू का सपोर्ट कर रहे थे. मगर, तभी शोएब बशीर की एक गेंद ने भारत के सपने तोड़ते हुए सिराज को आउट कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'हम ऐसा नहीं कर पाए और हार गए', लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद वायरल हुआ शुभमन गिल का ये बयान
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: WTC प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने लगाई छलांग, भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें टॉप पर कौन है काबिज