/newsnation/media/media_files/2025/01/28/hklsFI0m2jGLdhO9Nj1s.jpg)
Virat Kohli
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब दिल्ली की घरेलू टीम से जुड़ चुके हैं और उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. 30 तारीख से शुरू होने वाले मैच से पहले विराट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साथी खिलाड़ियों के साथ बातचीत और हंसी-मजाक करते नजर आए.
दिल्ली की टीम से जुडे विराट कोहली
लगभग 13 साल बाद विराट कोहली घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. कोहली ने 2012 में आखिरी बार डोमेस्टिक क्रिकेट खेला था, लेकिन अब वह एक बार फिर दिल्ली की ओर से खेलने उतरेंगे. 30 नवंबर से शुरू होने वाले इस मैच के लिए विराट टीम के साथ जुड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं विराट दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ मौजूद हैं और हंसी-मजाक कर रहे हैं.
Virat Kohli is here for net practice in Kotla.#RanjiTrophy#ViratKohli#Delhi@CricinfoHindi@ESPNcricinfopic.twitter.com/er2hjj215H
— Daya sagar (@sagarqinare) January 28, 2025
आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलेंगे कोहली
Virat Kohli रणजी ट्रॉफी के रेलवे के साथ खेले जाने वाले मैच में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. लेकिन इस बीच सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि कोहली को दूसरे सत्र के आखिरी लीग मैच के लिए दिल्ली की कप्तानी ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को संभालने से मना कर दिया. अगर ऐसा हुआ तो विराट आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. विराट के अलावा ऋषभ पंत भी रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं.
Virat Kohli is playing a circle football game with the Delhi Ranji team today.👌(ESPNcricinfo).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 28, 2025
- King Kohli having fun with boys in practice session..!!!! 🐐 pic.twitter.com/evYHO32kSU
10 हजार फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री
विराट कोहली के फैंस के लिए भी खास व्यवस्था की जा रही है. खबरों की मानें, तो 30 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच के दौरान फैंस के लिए एंट्री बिलकुल फ्री रहने वाली है. यानी 4 दिनों तक चलने वाले इस मैच के दौरान फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचकर Virat Kohli को खेलते देख सकते हैं. हालांकि, अब तक इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 10,000 फैंस के लिए फ्री एंट्री की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल के 3 सबसे खतरनाक ओपनिंग पेयर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: मेघालय के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेलेंगे रोहित, यशस्वी, अय्यर, बड़ी वजह आई सामने!