VIDEO: विराट कोहली करने लगे शाकिब को स्लेज, स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई पूरी बात

IND vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली शाकिब अल हसन को स्लेज करते दिखे. उनकी बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और खूब वायरल हो रही हैं.

IND vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली शाकिब अल हसन को स्लेज करते दिखे. उनकी बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और खूब वायरल हो रही हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
VIRAT KOHLI TORLL

VIRAT KOHLI TROLL

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 308 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आए, तब शाकिब अल हसन को ट्रोल करने लगे और उनकी वॉइस स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई.

Advertisment

शाकिब अल हसन

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, तो शाकिब अल हसन को स्लेज करने लगे. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि शाकिब अल हसन लगातार विराट कोहली को पैरों के पास गेंदबाजी कर रहे थे. जब उनका ओवर खत्म हुआ और विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे, तब उन्होंने शाकिब को कहा कि मलिंगा बना हुआ है, यॉर्कर पे यॉर्कर फेंक रहा है.

इस इंसीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 17 रन बनाए.

DRS लेते तो आउट होने से बच जाते विराट कोहली

चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 6 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. वहीं, दूसरी पारी में भी वह बड़ा स्कोर बना सकते थे, लेकिन वह 17(37) रन पर आउट हो गए. लेकिन, विराट का विकेट सबको काफी खला, क्योंकि यदि वह डीआरएस लेते, तो बच सकते थे. 

दरअसल, विराट के विकेट की बात करें, तो बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर विराट कोहली LBW हो गए, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. विराट के पास DRS उपलब्ध था, लेकिन फिर भी उन्होंने उसका इस्तेमाल नहीं किया और वापस पवेलियन लौट गए. बाद में रीप्ले में दिखा कि गेंद पहले विराट कोहली के बैट पर लगी थी और अगर वो डीआरएस लेते तो आउट होने से बच जाते.

ये भी पढ़ें: SA vs AFG: अफगानिस्तान ने कर दिया क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर, 177 रन से दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को चटाई धूल

sports news in hindi cricket news in hindi IND vs BAN
      
Advertisment