SA vs AFG: अफगानिस्तान ने कर दिया क्रिकेट का सबसे बड़ा उलटफेर, 177 रन से दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को चटाई धूल

SA vs AFG: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अफगान टीम ने 177 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका

अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका

SA vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया है. हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. यूएई में खेली जा रही इस वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली अफगान टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 177 रनों से हराकर कमाल कर दिया है. 

Advertisment

177 रन से जीता अफगानिस्तान

 

 

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया, जिसमें गुरबाज 105 का शतक, अजमतुल्लाह 86 और रहमत 50 रनों की पारी अहम रही. 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अपगानिस्तान की सधी हुई गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 134 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, अफगानिस्तान ने 177 रनों के बड़े अंतर से दूसरे वनडे मैच को जीत लिया. 

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के होश उड़ा दिए. जहां, राशिद खान ने 9 ओवर गेंदबाजी कर 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए.  उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडेन माक्ररम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइले वेरेनी, वियान मुल्डर और टोनी डी जॉर्जी को अपना शिकार बनाया वहीं, Nangeyalia Kharote ने 4 विकेट हासिल किए. आपको बता दें, पहले वनडे मैच में भी अफगानिस्तान ने एक बड़ी जीत हासिल की थी. तब अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: आखिर क्यों LIVE मैच में पंत को सिराज से मांगनी पड़ी माफी, बैठे बिठाए हो गया नुकसान

cricket news in hindi sports news in hindi SA vs AFG
      
Advertisment