Virat Kohli: मेलबर्न एयरपोर्ट पर हुआ बवाल, जब गुस्से में आपा खो बैठे विराट कोहली, जानिए क्या है पूरा मामला

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न पहुंचे. मगर, एयरपोर्ट पर ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वह गुस्से में आपा खो बैठे.

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न पहुंचे. मगर, एयरपोर्ट पर ही उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वह गुस्से में आपा खो बैठे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli boxing day test

Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न पहुंचे, जहां बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन, एयरपोर्ट पर विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वह नाराज हो गए और ऑस्ट्रेलिया की मीडिया से बहस करने लगे. बताया जा रहा है कि जब कोहली एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो उनके साथ उनका परिवार भी था और उन्हें ऐसा लगा की मीडिया उनके बच्चों की फोटो और वीडियो बना रही है. इसके बाद ही सारा बखेड़ा खड़ा हुआ...

Advertisment

Virat Kohli को क्यों आया गुस्सा?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने परिवार की प्राइवेसी को लेकर हमेशा ही काफी सतर्क रहते हैं. वो पूरी कोशिश करते हैं कि उनके बच्चों की फोटो या वीडियो सामने ना आए. लेकिन, जब विराट अपने परिवार के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो वहां बखेड़ा खड़ा हो गया.

दरअसल, जब विराट कोहली सहित टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची, तो यहां एयरपोर्ट पर विदेशी मीडिया के कई सारे पत्रकार मौजूद थे. एक खबर के मुताबिक कोहली के साथ उनकी फैमिली भी मौजूद थी. यहां उन्होंने पत्रकारों से फोटो या वीडियो न लेने का अनुरोध किया था. लेकिन मीडिया ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके बाद कोहली नाराज हो गए. कोहली ने कहा, ''मैं अपने बच्चों के साथ प्राइवेसी चाहता हूं. आप मेरी बिना मर्जी के फिल्मिंग नहीं कर सकते हैं.''

कई फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि विराट गुस्से में हैं और रिपोर्टर के साथ तीखी बहस हो रही है. हालांकि, बहस के बाद विराट वहां से चले गए, लेकिन फिर उन्होंने मुड़कर कुछ बातें भी कहीं.

विराट अपने बच्चों की फोटोज नहीं करते शेयर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. इस कपल ने एक बार बताया था कि वह तब तक बच्चों की फोटो या वीडियोज शेयर नहीं करेंगे, जब तक वह खुद इसका फैसला लेने के काबिल नहीं हो जाते हैं. मगर, एक मैच के दौरान बेटी वामिका की फोटो सामने आ गई थी. इसके बाद भी दूर-दूर से कई बार लोगों ने वामिका की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हालांकि, अकाय को अभी तक किसी भी कैमरे में कैप्चर नहीं किया गया है.

26 दिसंबर से शुरू होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का अगला मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा से सभी को बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये 3 विदेशी जीत सकते हैं ऑरेन्ज कैप, मुंह ताकते रह जाएंगे भारतीय खिलाड़ी

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi virat kohli news Boxing Day Test Boxing Day history विराट कोहली
      
Advertisment