/newsnation/media/media_files/2024/12/19/l9rCMVRPei66tLxHPRoD.jpg)
Travis Head
Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने गाबा टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 152 रनों की शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी ने भारत को मैच में काफी पीछे धकेल दिया था. हालांकि, गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद खबर आई थी कि ट्रेविस हेड चोटिल हो गए हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट मिस कर सकते हैं. कहीं ना कहीं हेड का ना खेलना भारत के लिए सुकून की बात थी. लेकिन, अब बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय खेमे के लिए बुरी खबर आई है...
Travis Head ने दिया झटका
गाबा टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के धागे खोल दिए. उन्होंने 152 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को अपरहैंड दिलाया. हालांकि, बारिश के चलते मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया. लेकिन, इसके बाद खबर आई कि हेड ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं और वह बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. मगर, अब उनकी फिटनेस पर कुछ ऐसी अपडेट आई है, जिसने एक बार फिर भारतीय खेमे को चिंता में डाल दिया है.
दरअसल, प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद Travis Head ने क्लीयर कर दिया की वह बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगे. मैच के दौरान उन्हें क्रीज पर तकलीफ में देखा गया था. मगर, उन्होंने कहा, 'मैं अपनी बैटिंग से बहुत खुश हूं. थोड़ी सी सीजन है, लेकिन अगले मैच तक सब ठीक हो जाएगा.'
26 दिसंबर से शुरू होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट इलेवन के साथ उतरकर उस मैच को जीतना चाहेगी, क्योंकि फिलहाल दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी के साथ हैं. ऐसे में अगला मैच जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बनाएगी. वहीं, भारतीय टीम को यदि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचना है, तो उसे हर हाल में बचे हुए 2 टेस्ट मैच जीतने ही होंगे.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलियाई की संभावित टीम: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, Travis Head, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटायरमेंट के बाद आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं रविचंद्रन अश्विन? यहां जानिए सच्चाई