IND vs AUS: ट्रेविस हेड हुए चोटिल, क्या चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे? कप्तान पैट कमिंस ने किया साफ

Travis Head: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड की इंजरी को लेकर खबर सामने आई. वे आखिरी दिन सिर्फ बल्लेबाजी करने आए, लेकिन फील्डिंग करने नहीं उतरे. उनकी पैर में सुजन है.

Travis Head: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड की इंजरी को लेकर खबर सामने आई. वे आखिरी दिन सिर्फ बल्लेबाजी करने आए, लेकिन फील्डिंग करने नहीं उतरे. उनकी पैर में सुजन है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Travis Head

चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे ट्रेविस हेड? (Social Media)

Travis Head IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया. तीन मैच होने के बाद भी सीरीज बराबरी पर है. गाबा टेस्ट के आखिरी दिन पता चलता कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड जो टीम इंडिया के लिए सिरर्दद हैं चोटिल हुए हैं. इसके बाद आशंका जाहिर की गई कि ट्रेविस हेड मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. हालांकि मैच खत्म होने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मीडिया से बात करने के लिए आए तो तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई. साथ ही ट्रेविस हेड ने भी अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है.

Advertisment

आखिरी दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे ट्रेविस हेड 

ट्रेविस हेड ने मैच के आखिरी दिन भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी की. दूसरी पारी में 17 रन के स्कोर मोहम्मद सिराज ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक छोटी पारी खेलकर भारत के सामने लक्ष्य रहा, लेकिन इस दौरान ट्रेविस हेड फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे. ट्रेविस हेड की पैर में हल्की सी सूजन की शिकायत है. पहले खबर आई कि हेड को ग्रोइन इंजरी हो गई है.

ट्रेविस हेड की पैर में है हल्की सूजन

गाबा टेस्ट में जब ट्रविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया तो उन्होंने खुद ही अपनी चोट पर अपडेट दे दिया. Travis Head ने बताया कि उन्हें हल्की सी सूजन है, लेकिन अगले मैच से पहले ठीक हो जाएगी. कप्तान पैट कमिंस ने भी बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. अगले मैच में अभी काफी वक्त है. फिजियो और बाकी टीम हेड के साथ है, उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक होकर अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे.

इस सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं हेड 

ट्रेविस हेड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अब तक 409 रन बना चुके हैं. उनका औसत 80 का है. ट्रेविस हेड लगातार टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन बनते जा रहे हैं. वो जब भी उतरते हैं तो बड़ी पारी ही खेलते हैं. ऐसे में वैसे तो उनका फिट ना होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं है. देखना होगा कि जब वो चौथे टेस्ट में उतरते हैं तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. 

यह भी पढ़ें:  Ravichandran Ashwin: रोहित नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह का साथ चाहते थे अश्विन? खुद किया खुलासा

यह भी पढ़ें:  Ravichandran Ashwin: धोनी की स्टाइल में आर अश्विन का संन्यास लेने पर नाखुश हैं सुनील गावस्कर, कही ये बड़ी बात

cricket news in hindi ind-vs-aus Pat Cummins Travis Head IND vs AUS 4th Test
      
Advertisment