/newsnation/media/media_files/2024/12/18/GUkUJ7BaIWZzifkgeRHY.jpg)
रोहित नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह का साथ चाहते थे अश्विन? (Social Media)
R Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन का स्पिन का जादू अब टीम इंडिया की जर्सी में कभी नहीं दिखेगा. भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया. उन्होंने गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और संन्यास का ऐलान किया. अश्विन ने यहां जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप का जिक्र किया. वे चाहते थे कि दोनों में से कोई उनके साथ मौजूद रहे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अश्विन ने इस टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अश्विन ने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ कहा, ''मैं वास्तव में इसे अपने बारे में बनाना नहीं चाहता था, ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगता है कि यह बेहतर होता अगर जसप्रीत बुमराह या फिर आकाश दीप यहां होते, लेकिन रोहित का दुर्भाग्य है कि मैं उनके साथ हूं.''
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह या आकाश दीप को क्यों चाहते थे अश्विन
दरअसल, गाबा टेस्ट में अश्विन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लिहाजा वे चाहते थे कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी जगह रोहित के साथ जसप्रीत बुमराह या आकाश दीप को होना चाहिए था. आकाश दीप और बुमराह ने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को हार से बचाया. बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे. वहीं आकाश ने पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा दोनों ने बल्ले से भी कमाल किया था और टीम इंडिया को फलोऑन से बचाया था.
🗣️ "I've had a lot of fun and created a lot of memories."
— BCCI (@BCCI) December 18, 2024
All-rounder R Ashwin reflects after bringing the curtain down on a glorious career 👌👌#TeamIndia | #ThankYouAshwin | @ashwinravi99pic.twitter.com/dguzbaousg
इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक में भी दमदार रिकॉर्ड
अश्विन का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. वो भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके तीनों ही फॉर्मेट में कुल 765 विकेट हैं. साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करने वाले अश्विन ने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 37 बार 5 विकेट लेते हुए कुल 537 विकेट, वनडे में 156 और टी 20 में 72 विकेट उनके नाम हैं. टेस्ट में बतौर बल्लेबाज भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और 6 शतक, 14 अर्धशतक लगाते हुए 3503 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: धोनी की स्टाइल में आर अश्विन का संन्यास लेने पर नाखुश हैं सुनील गावस्कर, कही ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें: R Ashwin controversy: वे 5 घटनाएं जिसकी वजह से विवाद में आए आर अश्विन