R Ashwin controversy: वे 5 घटनाएं जिसकी वजह से विवाद में आए आर अश्विन

R Ashwin controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने संन्यास ने ले लिया है. इस अवसर पर आईए जानते हैं 5 ऐसे विवाद जो उनसे जुड़े रहे हैं.

R Ashwin controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने संन्यास ने ले लिया है. इस अवसर पर आईए जानते हैं 5 ऐसे विवाद जो उनसे जुड़े रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mankading to DRS 5 controversies for which R Ashwin will be remembered

R Ashwin controversy: वे 5 घटनाएं जिसकी वजह से विवाद में आर अश्विन

R Ashwin controversy: भारतीय क्रिकेट से एक लंबे और सुखद अध्याय का अंत हो गया है. दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है. अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट के तमाम मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के साथ दूसरे देश के क्रिकेटर भी अश्विन को उनके बेहतरीन और यादगार करियर के लिए बधाई दे रहे हैं.

Advertisment

अश्विन का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है. वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टेस्ट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं.  2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. भारत को दर्जनों मैच में अकेले दम उन्होंने जीत दिलाई है. इसमें गेंद के साथ साथ टेस्ट में बतौर बल्लेबाज भी उनकी अहम भूमिका रही है.  आईए हम आपको अश्विन से जुड़े 5 ऐसे विवाद बताते हैं जिसके लिए अश्विन को याद किया जाएगा. 

मांकड़िंग विवाद

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आर अश्विन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. उस समय अश्विन ने आरआर के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़िंग के तहत आउट किया था. IPL की ये पहली घटना थी और इसे खेल भावना के विपरीत माना गया. 

इयोन मार्गन विवाद 

IPL से ही आर अश्विन का दूसरा विवाद जु़ड़ा हुआ है. जब वे दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे तो केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन से उलझ गए थे. बल्लेबाजी के दौरान केकेआर के खिलाफ जब बाय के रूप में एक रन के लिए दौड़े तो उस समय में कप्तान इयोन मोर्गन ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया। इस पर अश्विन और मोर्गन के बीच भिड़ंत हो गई. दिनेश कार्तिक ने मामला शांत कराया था. 

हर्षल गिब्स के साथ विवाद

साल 2018 में रविचंद्रन अश्विन का साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स के साथ विवाद हो गया था. अश्विन ने तब शू ब्रांड को प्रमोट किया था. इस पर हर्शल गिब्स ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मुझे उम्मीद है कि अब आप और तेज दौड़ पाएंगे. गिब्स ने ये बात मजाक में कही थी लेकिन अश्विन ने इसे गंभीरता से ले लिया और गिब्स को फिक्सर कह दिया था.

TNPL में DRS विवाद

TNPL में त्रिचि और डिंडिगुल ड्रैगन्स ​​​​​​के मैच में एक ही गेंद पर दो बार DRS लिया गया था.  दरअसल विकेट के पीछे लिए गए कैच को फील्ड अंपायर ने आउट दिया था. बल्लेबाज ने थर्ड अंपायर का सहारा लिया. थर्ड अंपायर ने मैदानी अपंयार के फैसले को पलट कर उसे नॉटआउट करार दिया. इस फैसले से डिंडिगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे अश्विन खुश नहीं थे और फिर उन्होंने दुबारा DRS ले लिया. इसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन वे चर्चा में आ गए. 

शिवरामाकृष्णन के साथ विवाद

भारत के पूर्व स्पिनर शिवरामाकृष्णन के साथ विवाद ने भी अश्विन को सुर्खियां दिलाई थी. शिवरामाकृष्णन ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अश्विन को 100 वें टेस्ट की बधाई देने के लिए उन्होंने फोन किया था लेकिन उन्होंने फोट काट दिया.

ये भी पढ़ें-   R Ashwin luxurious bungalow: करोड़ों की संपत्ति और आलिशान बंगले के मालिक हैं आर अश्विन, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें-   मुझे किडनैप कर लिया गया था ताकि मैं मैच न खेल सकूं, टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी का खुलासा

ये भी पढ़ें-  R Ashwin: इस दुख ने आर अश्विन को संन्यास के लिए किया मजबूर, हरभजन सिंह के बयान से मची सनसनी

R Ashwin r ashwin news in hindi R Ashwin controversy
      
Advertisment