/newsnation/media/media_files/2024/12/15/4vjxxdlXQGvvnYKt85VZ.jpg)
ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक (Twitter)
Travis Head Century: भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड का बल्ला रुकने का नाम ही ले रहा है. वो हर मैच में टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं. अब ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है. हेड के टेस्ट करियर का 9वां और भारत के खिलाफ तीसरा शतक है. उन्होंने 115 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान 13 चौके लगाए. यह इस सीरीज में हेड का लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले वो एडिलेट टेस्ट में भी शतक जड़े थे. वहीं हेड का यह शतक इसलिए भी यादगार है, क्योंकि ब्रिसबेन में खेली पिछली तीनों पारियों में वो गोल्डन डक का शिकार हुए थे.
Travis Head का लगातार दूसरा शतक
ट्रेविस हेड के इस पारी के बाद टीम इंडिया अब बैकफूट पर नजर आ रही है. पिछली पांच पारियों में कुल तीसरा मौका है जब हेड ने 50 या उससे अधिक व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया है. इससे पहले उन्होंने एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में 140 रन की पारी खेली थी. वहीं पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में भी उन्होंने 89 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास हेड के लिए कोई खास प्लान ही नहीं है. वो लगातार रन बनाते जा रहे हैं और भारतीय गेंदबाज उनके सामने बेबस दिख रहे हैं. वो स्टीव स्मिथ के साथ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर चुके हैं.
HUNDRED BY TRAVIS HEAD...!!!! 🌟
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2024
- Back to back centuries by Head. He's unstoppable against India, a proper beast. Just 115 balls to reach his hundred, one of the finest all formats players. 🫡🔥 pic.twitter.com/Iw36UaYB9t
भारत के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे
Travis Head scored 3 consecutive Golden Ducks at the Gabba.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2024
Then he meets India at the Gabba and this happens:pic.twitter.com/QIFQtd471X
भारत के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे
Travis Head ने अपने इस शतक के साथ एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल किया. दरअसल ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने टीम इंडिया के खिलाफ 51 टेस्ट पारियों में 8 शतक की मदद से 2,555 रन बनाए थे. जबकि हेड भारत के खिलाफ अब तक 3 शतक जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: 'बेल्स मैं बदलूंगा, नहीं मैं...सिराज और लाबुशेन के बीच मैदान पर दिखा मजेदार विवाद, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर भूचाल, 36 घंटे में 3 संन्यास, सबसे लंबे खिलाड़ी का ने किया रिटायरमेंट का ऐलान