New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/15/jvweYUJ40Z7FNR7Wgyuf.jpg)
सिराज और लाबुशेन के बीच मैदान पर दिखा मजेदार विवाद (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सिराज और लाबुशेन के बीच मैदान पर दिखा मजेदार विवाद (Social Media)
Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही गाबा टेस्ट के दूसरे दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज और मार्नश लाबुशेन के बीच विकेट की बेल्स बदलने को लेकर मजेदार नजारा देखने को मिला. इस मैच के पहले दिन बारिश विलेन बनी और सिर्फ 13.2 ओवर्स की ही खेल हुआ. वहीं दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह ने दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसके बाद मार्नश लाबुशेन ने स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की. इसी दौरान सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका बेल्स बदलने को लेकर लाबुशेन के साथ विवाद देखने को मिला था.
ऑस्ट्रेलिया पारी के 33वां ओवर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) डाल रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद के बाद सिराज स्ट्राइक एंड की तरफ गए और स्टंप की बेल्स की अदला-बदली कर दी, इसी दौरान वहां पर खड़े लाबुशेन ने उनसे कुछ कहा, लेकिन सिराज अपने रनअप के लिए जाने. इसी बीच लाबुशेन ने दोनों ही बेल्स को फिर से बदल दिया. इस नजारे को देखकर मैदानी अंपायर्स से लेकर मैदान पर मौजूद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मुस्कुराने लगे. अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
How good is this exchange between Siraj and Labuschange? #AUSvIND pic.twitter.com/GSv1XSrMHn
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
Siraj went to change the bails over...
— 7Cricket (@7Cricket) December 15, 2024
Marnus was having none of it 😅#AUSvIND pic.twitter.com/nfQZ1sEZqo
मार्नश लाबुशेन बेल्स बदलने की घटना के अगले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिए. उन्हें नितीश रेड्डी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्नश लाबुशेन 55 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना तीसरा विकेट 75 के स्कोर पर गंवा दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बीच 3 खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने अचानक फैसला लेकर चौंकाया
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की हुई टीम में वापसी, इस दिन से एक्शन में दिखेंगे
यह भी पढ़ें: अब रोहित शर्मा और विराट कोहली की ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी